आसाराम भी हुआ कोरोना संक्रमित, देर रात कराया अस्पताल में भर्ती, समर्थकों को रोका पुलिस ने: नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम भी हुए कोरोना संक्रमित, कुछ कैदियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आसाराम का भी लिया गया था सैंपल, कल शाम आई रिपोर्ट में आसाराम की रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, देर रात तेज बुखार और ऑक्सीजन लेवल घटने के बाद आसाराम को इलाज के लिए लाया गया महात्मा गांधी अस्पताल, आसाराम के अस्पताल लाए जाने की सूचना मिलते ही कुछ समर्थक वहां पहुंच गए, लेकिन अस्पताल लाए जाने से पहले ही वहां बड़ी संख्या में कर दिया गया था पुलिस बल तैनात, पुलिस ने किसी को नहीं जाने दिया अस्पताल के अंदर, अस्पताल लाते समय व्हील चेयर पर आसाराम काफी कमजोर और थके हुए आ रहे थे नजर

asaram corona 1 1620238966
asaram corona 1 1620238966
Google search engine