क्या अध्यक्ष पद से डोटासरा की होगी छुट्टी? रंधावा ने दिया ये बड़ा बयान

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीसीसी चीफ डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष जूली को बदलने की अटकलों को किया खारिज, मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने सभी चर्चाओं पर लगाया विराम, कहा- गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया अच्छा प्रदर्शन, इससे पहले जब भी कांग्रेस विपक्ष में रही, उसका प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन इस बार पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और उत्तर भारत में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं, रंधावा ने आगे कहा- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और डोटासरा अच्छा काम कर रहे हैं और संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं, इसलिए बदलाव की कोई बात नहीं है, टीकाराम जूली और डोटासरा के बीच नहीं है कोई मतभेद, विधानसभा सत्र के दौरान हुई घटनाओं पर दोनों लगातार उन्हें दे रहे थे जानकारी, जूली द्वारा माफी मांगने का फैसला भी डोटासरा की सहमति से लिया गया था, राजस्थान में कांग्रेस मजबूत है, लेकिन कुछ सीटों पर पार्टी कमजोर रही, इन इलाकों में संगठन को मजबूत करने की है जरूरत, इसके साथ ही रंधावा ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में कुछ गलती मेरी ही रह गई थी कि मैं पूरा स्टैंड नहीं ले पाया,अगर पूरा स्टैंड ले पता तो राजस्थान में सरकार रिपीट होती

Google search engine