पीसीसी चीफ डोटासरा का बड़ा बयान- हम कमल को पैरों के तले रौदेंगे तो वे क्या कहेंगे ?

बीजेपी के ब्लैक पेपर में हाथ के निशान को उल्टा दिखाने पर बोले डोटासरा, नगर निगम चुनाव में हम अगर एक इशारा भी करते तो दो निगम में भी बीजेपी के मेयर नहीं बनते

Fa3 15950556141
Fa3 15950556141

Politalks.News/Rajasthan/GovindSinghDotasara. प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में घमासान अपने चरम पर है. बीजेपी ने जहां गहलोत सरकार के खिलाफ 24 मुद्दों का ब्लैक पेपर ‘कांग्रेस का काला चिट्ठा’ जारी करने सहित कई मसलों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, तो पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुये कहा कि बीजेपी ने ब्लैक पेपर में हाथ के निशान को उल्टा दिखाया है, अगर हम कमल को पैरों के तले रौदेंगे तो वे क्या कहेंगे ?

गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि बीजेपी के नेता और सांसद एक पत्र इस पर भी जारी करें कि केन्द्र ने राजस्थान को क्या दिया? 25 सांसद होने के बावजूद राजस्थान के लिए वे क्या लाए? जीएसटी का पैसा केन्द्र दे नहीं रहा है. क्या यह उनकी उपलब्धि है? वहीं 2 सीटों के उपचुनाव पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि दोनों सीटें कांग्रेस जीतेगी. हमारी पार्टी की पूरी तैयारी है. सरकार ने 2 साल में बेहतरीन काम किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी.

यह भी पढ़ें: कटारिया का पलटवार, कहा- पहले अपनी मरती हुई पार्टी को सम्भालें डोटासरा, मैं अपनी बात पर हूं कायम

हम अगर एक इशारा भी करते तो दो निगम में भी बीजेपी के मेयर नहीं बनते
पंचायती राज चुनाव में बाड़ेबंदी पर डोटासरा ने कहा कि बीजेपी फील्ड में है कहां, जो हम बाड़ेबंदी करेंगे. कांग्रेस कभी बाड़ेबंदी नहीं करती. डोटासरा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में हम अगर एक इशारा भी करते तो दो निगम में भी बीजेपी के मेयर नहीं बनते. लेकिन निगम चुनाव में हमने अपनी विचारधारा नहीं छोड़ी. राजनीतिक नियुक्तियों पर डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ता मेहनत करके सरकार बनाता है. इसलिए उनका हक भी बनता है. कांग्रेस कार्यकर्ता का सम्मान होगा. राजनीतिक नियुक्तियां भी होंगी.

Leave a Reply