6 महीने में गहलोत सरकार गिरने के बयान पर गरमाई सियासत, अब डोटासरा व जोशी भड़के कटारिया पर

दिल्ली के कहने पर राजस्थान सरकार के 6 महीने में गिरने का बयान दिया कटारिया ने, कटारिया को नेता प्रतिपक्ष से हटाने की बात चल रही थी इसलिए अपना पद बचाने के लिए इस तरह का बयान दिया कटारिया ने

Img 20201120 092440
Img 20201120 092440

Politalks.News/Rajasthan. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया द्वारा 6 महीने में गहलोत सरकार के गिरने के बयान के बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गुलाबचंद कटारिया के बयान पर पलटवार किया है. पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि कटारिया ने दिल्ली के कहने पर राजस्थान सरकार के 6 महीने में गिरने का बयान दिया है. कटारिया को नेता प्रतिपक्ष से हटाने की बात चल रही थी. इसलिए अपना पद बचाने के लिए कटारिया ने इस तरह का बयान दिया है.

शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी राज्यों की सरकारें गिराने का षड्यंत्र करती रहती है. कटारिया के बयान से यह भी साफ हो गया है कि अब भी वे सरकार गिराने का षडयंत्र कर रहे हैं. कटारिया जैसे वरिष्ठ नेता इस तरह का बयान दें यह उन्हें शोभा नहीं देता. डोटासरा ने सवाल किया कि क्या बटन कटारिया के पास है जो कह रहे हैं कि 6 माह में सरकार गिर जाएगी. हमारी सरकार का बटन इस प्रदेश की जनता के पास है और जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ है.

यह भी पढ़ें: पीसीसी चीफ डोटासरा का बड़ा बयान- हम कमल को पैरों के तले रौदेंगे तो वे क्या कहेंगे ?

वहीं सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कटारिया पर पलटवार करते हुए कहा कि गुलाब चंद कटारिया को बीजेपी में कोई पूछ ही नहीं रहा है. इसलिए कटारिया अपना अस्तित्व साबित करने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. जोशी ने आगे कहा कि कटारिया आगे बढ़ बढ़कर धमकी दे रहे हैं, वरिष्ठ नेता को इस तरह का बयान शोभा नहीं देता है. महेश जोशी ने कहा कि बीजेपी ने पहले भी मुंह की खाई है, अब भी वे सरकार गिराने की साजिशें कर रहे हैं, लेकिन कामयाब नहीं होंगे.

इंदिरा गांधी की जयंती पर गहलोत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना को लेकर महेश जोशी ने कहा कि इंदिरा गांधी के नाम से योजना की शुरुआत कर राज्य सरकार ने सराहनीय काम किया है. अच्छा तो यह होता कि देश की सरकार को उनके नाम से योजना शुरू करती. जोशी ने कहा केन्द्र उनके नाम से योजना न भी शुरू करे तो भी इंदिरा गांधी की महानता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Leave a Reply