अब ₹800 में होगी कोविड की जांच, गहलोत सरकार ने दी प्रदेशवासियों को बड़ी राहत

जयपुर में 70 बेड वाले कोविड आईसीयू का उदघाटन किया सीएम गहलोत ने, 6 जिलों में कोविड लैब और एमडीएम अस्पताल जोधपुर में कैंसर वार्ड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का भी किया लोकार्पण

Ashok Gehlot Cm Rajasthan
Ashok Gehlot Cm Rajasthan

Politalks.News/Rajasthan/Covid19. कोरोना महामारी के बढ़ते असर को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कोविड की जांच की रेट को घटाकर 800 रुपए कर दिया है. पहले प्राइवेट लैब्स में कोविड की जांच 1200 रुपए में की जाती थी लेकिन सीएम गहलोत के ऐलान के बाद अब प्राइवेट लैब में RTPCR यानि कोरोना की जांच 800 रुपए में कराई जा सकती है. सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि सबसे पहले 4 हजार का टेस्ट होता था. राजस्थान में पहले जांच के लिए निजी लैब्स में 2200 रुपए लिए जा रहे थे जिसे हमने पूर्व में घटाकर 1200 रुपए किया. अब यह जांच 800 रुपए में कराई जा सकेगी.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में RTPCR टेस्ट की कीमत और कम की जाएगी, साथ ही इस किट की कीमत भी कम की जाएगी. मुख्यमंत्री ने शनिवार को ये जानकारी साझा की. कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद रहे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने RHUS जयपुर में 70 बेड वाले कोविड आईसीयू का भी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया, साथ ही हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, टोंक, बूंदी एवं राजसमन्द में कोविड जांच लैब और एमडीएम अस्पताल जोधपुर में कैंसर वार्ड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया.

यह भी पढ़ेंः अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लेगा राजस्थान

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि मार्च से हम कोरोना के इलाज में लगे हैं. देश में सिर्फ राजस्थान और तमिलनाडु दो राज्य हैं जहां 100 प्रतिशत टेस्ट RTPCR से हो रहे हैं. जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वसनीय टेस्ट है। जिसमें पॉजिटिव आने वाले 100 प्रतिशत पॉजिटिव हैं. सीएम गहलोत ने दावा किया कि दिल्ली समेत देशभर में जो एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं, उसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा आंकड़े गलत आते हैं.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारे मेडिकल टीम ने चाइना से आए सभी टेस्ट किट की टेस्टिंग की जिससे पता चला कि वो फर्जी हैं. इसके बाद केंद्र को लिखा गया इसलिए हमने राजस्थान में RTPCR टेस्ट को प्राथमिकता दी. हमने केंद्र को भी इसके बारे में बता दिया है.

Leave a Reply