नगर निगम चुनाव: जयपुर ग्रेटर, कोटा व जोधपुर दक्षिण के कुल 310 वार्डों के लिए शुरू हुआ मतदान

शाम 5:30 बजे तक डाले जा सकेंगे वोट, तीन निगमों में 19.45 लाख मतदाता बनेंगे एक हजार से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य विधाता, दूसरे चरण में मतदान 65 फीसदी से अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है

Nagar Nigam Chunav
Nagar Nigam Chunav

Politalks.News/Rajasthan. नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरु हो गया है. मतदान के तहत सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण के 310 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के जरिए जयपुर ग्रेटर के 150, कोटा दक्षिण 80 और जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के लिए पार्षदों का चुनाव होना है. तीनों निगमों में 19 लाख 45 हजार 575 मतदाता मतदान करेंगे. जयपुर हैरिटेज, कोटा उत्तर और जोधपुर उत्तर के लिए मतदान 29 अक्टूबर को हो चुका है. 3 नवंबर को मतगणना और परिणाम जारी किए जाएंगे.

जयपुर ग्रेटर की बात करें तो यहां 150 वार्डों में 2048 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 12 लाख 29 हजार 205 मतदाता 686 प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे. नवगठित 6 नगर निगमों में सबसे ज्यादा 150 वार्ड जयपुर ग्रेटर में है. यहां झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, बगरू, मालवीय और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र आते हैं.

इधर, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों में तीन लाख 40 हजार 56 मतदाता मतदान करेंगे. इसी तरह कोटा दक्षिण निगम के 80 वार्डों में तीन लाख 76 हजार 317 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. बिना मास्क के किसी को भी मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: टल गया गुर्जर आंदोलन! संघर्ष समिति और सब कमेटी के बीच 14 बड़े बिंदुओं पर बनी सहमति

शनिवार सुबह से ही प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने लिए मत और समर्थन मांग रहे हैं. देर रात तक प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से मत और समर्थन की अपील करने हुए दिखाई दिए. इससे पहले शुक्रवार को प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी. कांग्रेस भाजपा निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों ने रोड शो नुक्कड़ सभाओं के जरिए अपनी ताकत दिखाई थी. शाम 5 बजे तक प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया. कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता और विधायक भी अपने समर्थक प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार में उतरे थे.

रालोपा व राकांपा के प्रत्याशी भी मैदान में

जोधपुर और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनावों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा में है, लेकिन बसपा, रालोपा और राकांपा प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस-भाजपा के बागी भी कई वार्डों में ताल ठोक रहे हैं. यहां इस बार कोविड की वजह से 246 सहायक मतदान केंद्रों के साथ 540 कुल बूथ बनाए गए हैं. 312 प्रत्याशियों में से यहां 122 महिलाएं हैं. दोनों निगम में इस बार महापौर पद महिलाओं के लिए आरक्षित है, लेकिन दक्षिण में उत्तर की अपेक्षा ज्यादा महिलाएं चुनावी रण में उतरी हुई हैं. इससे पहले गुरुवार को नगर निगम उत्तर के 80 वार्ड में चुनाव हुआ था. वहां 62.64 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. दूसरे चरण में मतदान 65 फीसदी से अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Leave a Reply