कल पूरे दम-खम से जाम होगा राजस्थान – विजय बैंसला: गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर बड़ा अपडेट, गुर्जर नेता और किरोडी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने किया समझौते से इनकार, आज सरकार और गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुए समझौते को मानने से किया इनकार, विजय बैंसला ने कहा – सरकार ने दिया है अगर 7 दिन का समय तो 7 दिन तक पटरी पर बैठेंगे, गुर्जर समाज नहीं मानता समझोते के बिंदुओं को, कल सुबह 10 बजे पीलूपुरा में जुटेंगे गुर्जर, समाज के लोग सौदा क्यों कर रहे हो, अभी भी समय है सुधर जाओ, मैने अभी तक जो भी आवाज उठाई है वो लड़कों की आवाज उठाई है, यह मेरी आवाज नहीं है, हमने किसी को जयपुर नहीं भेजा, कल देखना, दम खम से कल राजस्थान होगा जाम, कल सभी आओ लठ लेकर, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला 10 बजे बाद जाएंगे पीलूपुरा

Maxresdefault(30)
Maxresdefault(30)
Google search engine