पॉलिटॉक्स ब्यूरो. मोदी 2.0 सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली है. एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी जो उनका दूसरा बजट होगा. इस संबंध में सरकार की ओर से बैठकों का दौर बदस्तूर जारी है. इन बैठकों में उनके अधिकांश अधिकारी कोट-पेंट वाले हैं. इसे लेकर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘मोदी सरकार का सूटबूट बजट‘. उसके बाद उनका दिया हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अपनी ट्वीटर पोस्ट में राहुल गांधी ने तंज कसते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी की सबसे व्यापक बजट पर चर्चा सिर्फ कुछ अमीर दोस्तों के साथ ही सीमित है. देश के किसान, युवा, महिला, सरकार की राय लेने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई इच्छा नहीं है’. पोस्ट के साथ राहुल ने दो फोटो भी शेयर की. एक में पीएम मोदी अंबानी, अडानी और टाटा आदि व्यवसायीओं के साथ खड़े हैं और सभी सूट बूट में हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी सरकार के अधिकारी हैं लेकिन सभी फुल्ली ड्रेस्प में दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने #SuitBootBudget का भी इस्तेमाल किया.
Modi’s “most extensive” budget consultation ever, is reserved for crony capitalist friends & the super rich. He has no interest in the views or voices of our farmers, students, youth, women, Govt & PSU employees, small businessmen or middle class tax payers. #SuitBootBudget pic.twitter.com/6VP2g9OyNT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 10, 2020
उसके ट्वीट के बाद उनकी पोस्ट और हैशटैग ट्वीटर पर वायरल हो रहा है. किसी ने इसे मोदी जी का मॉर्डन इंडिया बताया तो कुछ ने इसे जीडीपी से जोड़ा.
एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा यह वित्त मंत्रियों के बिना बजट परामर्श है!
It’s a budget consultation without either of it’s the finance ministers!… @nsitharaman @ianuragthakur
Truely a #SuitBootBudget
irony #NewIndia ! @RahulGandhi @narendramodi @MahilaCongress @FinMinIndia @RNTata2000 @GauravPandhi https://t.co/nD9cvXyx1r
— Netta D’Souza (@dnetta) January 10, 2020
एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी भक्तों के हाथ में है डन्डा, जाओ मारो JNU वालों को करो धर्म रक्षा, बचे तो मेरी सरकार बनवाओ और केस हुआ तो अन्दर जाओ!’
रविशंकर जी की बेटी बोस्टन में पढ़ती है
अमित शाह जी का बेटा BCCI का सेक्रेटरी है
जेटली जी की बेटी की लॉ फर्म है।हर्षवर्धन,राजनाथ और सबके बच्चे सेटल्ड है।
भक्तों के हाथ में है डन्डा, जाओ मारो JNU वालों को करो धर्म रक्षा, बचे तो मेरी सरकार बनवाओ और केस हुआ तो अन्दर जाओ!
— Dr Monika Singh (@DrMonikaSingh_) January 10, 2020
एक यूजर ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा, ‘ये तस्वीर वास्तव में सभी को बताती है कि मोदी ने इस तरह से अपनी अस्पष्टता और अहंकार को दिखाया. देखभाल करने का ढोंग तक नहीं’.
The picture tells all really, I am surprised Modi flaunts his opulence and arrogance this way. Not even a pretense to care. With the poor he has computer and radio mediated one sided bombardment of his own mann ki baat, cronies he’d needs please. #SuitbootBudget https://t.co/wc7ORUwjVi
— Sanjukta Basu (@sanjukta) January 10, 2020
वहीं एक यूजर ने आशंका जताते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि कि ये भारतीय रेलवे को बेचने की कोशिश हो सकती है.
No #SuitBootBudget I hope trying to sale India railway. Mark may words if I am not wrong.#SaveIndianRailways https://t.co/rwwylmsSSU pic.twitter.com/b6j2b7Rc05
— ❤️ Azmath Sultan ❤️ (@Azmath955886122) January 10, 2020
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘2018-19 में 2410 करोड़ तक पहुंचने के लिए भाजपा की आय 135 फीसदी बढ़ी. 1660 करोड़ चुनावी बॉन्ड में मार्च 2018-19 तक, यही कारण है कि मोदी केवल अमीर और क्रोनी कैपिटलिस्ट से मिलते हैं’.
Lastest info :
BJP’s income grew by 135% to whopping 2410 crore in 2018-19 !
₹1660 crore in electoral bonds btwn March 2018-19,That’s why modi meets only the rich and crony Capitalist #SuitBootBudget
— Armaan (@Mehboobp1) January 10, 2020
एक यूजर ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी अपने 6 वर्षों के कार्यकाल के दौरान किसानों, गरीब लोगों, मध्यम वर्ग के लोगों, छोटे उद्योगपतियों और युवाओं से कभी नहीं मिले. इस सरकार का हर फैसला अंबानी, अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के लाभ को ध्यान में रखकर लिया जाता है’.
Prime Minister Modi never met farmers, poor peoples, middle class people, small industrialists and youth during his tenure of 6 long years. Every decision of this government is taken keeping in mind the benefit of big industrialists like Ambani, Adani.#SuitBootBudget
— (@SM_Bishnoi) January 10, 2020