ममता बनर्जी का बड़ा बयान- प0 बंगाल में CAA लागू करने के लिए मेरी लाश पर से गुजरना पड़ेगा

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर देश भर से हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अगर आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं तो कर दें लेकिन मैं कभी भी नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) को कभी पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी. अगर वे नागरिकता कानून लागू करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें मेरी लाश से गुजरना होगा.” सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक NRC और CAA केंद्र सरकार वापस नहीं ले लेगी.

Cases of violent protests are coming up from across the country on the Citizenship Amendment Act (CAA). Now West Bengal Chief Minister and Trinamool Congress President Mamta Banerjee, while targeting the central government, said, “If you want to sack my government then do it but I will never ever do the Citizenship Amendment Act (CAA) in West Bengal Will not be implemented. If they want to implement the citizenship law, then they have to go through my corpse. ” CM Mamata Banerjee said in Kolkata that our protests will continue till the NRC and CAA withdraw the central government.

Leave a Reply