Politalks.News/Rajasthan. एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहे तमाम तरह के कयासों पर 15 मार्च तक का ब्रेक लगाकर वापस दिल्ली लौट गए हैं. पीसीसी में पत्रकार वार्ता के दौरान अजय माकन ने साफ कहा कि बजट सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. माकन ने कहा कि बजट सत्र बुला लिया गया है और विधानसभा सेशन के बीच में नियुक्तियां, मंत्रिमंडल विस्तार कभी नहीं होता है. इस तरह बातें सब मीडिया की उपज है. जब प्रदेश का बजट सत्र आ रहा है तो नए मंत्री कैसे आ सकते हैं. मंत्रियों को प्रश्नों की तैयारी करनी रहती है और इन सारी चीजों को देखते हुए जो कभी नहीं हुआ वह अब कैसे होगा?
बता दें, अजय माकन ने कल देर रात सीएम अशोक गहलोत और डोटासरा के साथ ढाई घण्टे की लंबी मुलाकात की. तो वहीं सुबह मुख्यमंत्री आवास पर प्रभारी मंत्रियो के साथ प्रदेश में चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अहम बैठक की. उसके बाद अजय माकन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां पीसीसी पदाधिकारियों के साथ बैठक में अजय माकन ने निकाय चुनाव को लेकर फीडबैक लिया और उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. इसके बाद शाम को प्रदेश प्रभारी माकन पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास पर पहुंचे. पायलट के साथ एक घण्टे की लंबी मुलाकात के बाद सीधे वहां से एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें: अक्टूबर तक चलेगा किसान आंदोलन! विपक्ष के समर्थन का टिकैत ने किया स्वागत, समर्थन देने पहुंचे राउत
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अजय माकन ने कहा कि फिलहाल 15 मार्च तक यानी विधानसभा के बजट सत्र तक राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार या बड़ी राजनीतिक नियुक्तियां नहीं हो रही है. माकन ने कहा हालांकि जिला, संभाग और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं को नियुक्तियों का तोहफा जरूर दिया जाएगा. इसके लिए पीसीसी के पदाधिकारियों को एक परफॉर्मा दिया गया है. 9 फरवरी तक उन्हें जिला संभाग और ब्लॉक के नाम पार्टी को सौंपने होंगे. अजय माकन ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि फरवरी के पहले पखवाड़े यानी 15 से 20 फरवरी के बीच हम इन कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां दे दें.
इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर भी हुई प्रभारी मंत्री और प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक में अजय माकन ने प्रदेश में होने वाले चार विधानसभा के उपचुनाव को लेकर रणनीति पर बैठक की. इस दौरान अजय माकन ने कहा निकाय चुनाव में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है. कांग्रेस ने पहली बार 90 निकायों में भाजपा से अधिक सीटें अधिक वोट प्रतिशत और अधिक पार्षद जीते हैं. यह भाजपा के शहरी वोटबैंक में सेंध लगाना है. कांग्रेस पार्टी उपचुनाव को लेकर अभी से तैयारी में जुट गई है चुनाव में भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.