सांसद हनुमान बेनीवाल के प्रयास लाए रंग, लीलण एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः शुरू होगा नागौर से संचालन: जैसलेमर से बीकानेर-नागौर के मार्ग से होते हुए जयपुर जाने वाली लीलण एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12467/12468 का पुनः नागौर से शुरू होगा संचालन, बुधवार को सदन में उठाए हनुमान बेनीवाल के सवाल पर रेल मंत्री ने लिखित जवाब में की स्वीकृति प्रदान, इस मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल ने व्यक्तिगत रूप भी रेल मंत्री से की थी मुलाकत, वहीं सदन के पिछले सत्र में भी बेनीवाल ने उठाया था यह मुद्दा, कोरोना के समय ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद लीलण एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन कर देने से नागौर की जनता में काफी रोष था व्याप्त, ऐसे में अब लीलण एक्सप्रेस के नागौर से पुनः संचालन से जनता को मिली बड़ी राहत, सांसद हनुमान बेनीवाल के प्रयासों से मिली इस सफलता पर नागौर की जनता ने जताया बेनीवाल का आभार

Img 20210203 Wa0176
Img 20210203 Wa0176
Google search engine

Leave a Reply