अजय माकन की सचिन पायलट के साथ मुलाकात हुई खत्म, एक घण्टे तक चली दोनों की मुलाकात: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन पहुंचे थे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिलने, पायलट के आवास पर मिलने पहुंचे थे माकन, दोनों के बीच करीब एक घण्टे तक हुई मुलाकात, प्रदेश में अटक चुकीं राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार को लेकर हुई दोनों के बीच विस्तृत चर्चा, सचिन पायलट चाहते हैं जल्द से जल्द अपने विधायकों को मंत्री बनते  देखना, वहीं राजनीतिक नियुक्तियों में भी पायलट चाहते अपने साथियों को एडजस्ट करना, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत अभी बिलकुल भी नहीं चाहते हैं कि हों राजनीतिक नियुक्तियां या कैबिनेट विस्तार, यही वजह है कि खुद अजय माकन द्वारा दी गई 31 जनवरी की डेडलाइन भी गई गुजर, और अब तो अजय माकन भी राजनीतिक नियुक्तियों या कैबिनेट विस्तार की बात से गए हैं मुकर, ऐसे में माना जा रहा है कि आज अजय माकन ने मनाया होगा पायलट को, कुछ दिन और इंतजार करने के लिए मनाया होगा पायलट को, लेकिन बड़ा सवाल तो यह है कि क्या सचिन पायलट कनविंस हो गए होंगे अजय माकन से? या फिर नाराजगी स्वरूप जल्द शुरू करेंगे प्रदेश का दौरा, आने वाले कुछ दिनों में मिलेगा इस दक्ष सवाल का जवाब

Img 20210203 Wa0161
Img 20210203 Wa0161
Google search engine