लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत, राजद में जश्न का माहौल: जेल से बाहर आएंगे लालू प्रसाद यादव, चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत चाईबासा, देवघर मामलों में पहले ही मिल चुकी है जमानत, झारखंड हाईकोर्ट ने आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को दी जमानत, ₹100000 के निजी मुचलके का भरना होगा बॉन्ड, बिना अनुमति के लालू देश से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे, हाईकोर्ट ने इन शर्तों के आधार पर दी जमानत, लालू की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल ने पेश की दलीलें, केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने किया लालू की जमानत अर्जी का विरोध, लालू के जेल से बाहर आने के मायने, लालू अब खुली हवा में लेंगे सांस, लेकिन विरोधियों की सांसत में आएगी जान, क्योंकि लालू का जादू अभी खत्म नहीं हुआ है, जयप्रकाश आंदोलन और लोहिया की समाजवादी विचारधारा के पैरोकार रहे हैं लालू यादव, फिलहाल लालू के बेटे तेजस्वी चूक गए थे बिहार चुनाव में बहुमत हासिल करने में. पार्टी और समर्थकों के लिए के मनोबल को मिलेगा डबल इंजन, खासकर नीतीश कुमार सरकार की परेशानी बढ़ना तय है, पहले एक जमाने में जब लालू थे जवान उन्होंने रोका था आडवाणी का रथ, क्या अब उम्र के इस पड़ाव में रोक पाएंगे ‘नमो’ की आंधी

लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत
लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत

Leave a Reply