पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. राजस्थान में बाबा के नाम से लोकप्रिय सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा अपनी बेबाकी और जरूरत मंदों के लिए 24×7 खड़े रहने और उनके हक के लिए किसी भी स्तर तक लड़ाई लडने वाले नेता माने जाते है. यही कारण है कि डॉ किरोडी लाल मीणा को किसानों, गरीबों व जरूरत मंदों का नेता कहा जाता है. डॉ किरोडी मीणा किसानों, गरीबों और युवाओं के हितों के लिए अक्सर सरकार को घेरते नजर आते है, फिर चाहे सरकार किसी की भी हो. ऐसे में अब जब कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है तो सांसद किरोडी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विशेष अनुमती मांगी है. वहीं सांसद किरोडी मीणा ने पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हुए प्रदेशवासियों से घर में रहने और धैर्य रखने की अपील की. इसके साथ ही डॉ मीणा ने 10 लाख रुपए की सहायता राशि भी सहायता कोष में जमा करवाई है.
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम गहलोत से कहा है कि वो पेशे से MBBS डॉक्टर हैं और संकट की इस घडी में लोगों की खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों और किसानों की चिकित्सकीय सेवा करना चाहते है. डॉ. मीणा ने अपने एक वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि मैं पेशे से एक एमबीबीएस डॉक्टर हूं, मैंने 1978 में एमबीबीएस कर लिया था इसके बाद इत्तफाक से राजनीति में आ गया. मैं कुछ समय राजस्थान के विभिन्न जिलों में डॉ. के रूप में सरकारी सेवा में भी कार्यरत रहा हूं. अब मैं महसूस कर रहा हूं कि पूरी दुनियां में कोरोना की महामारी का आतंक बिखरा हुआ है और अपने देश में भी कोरोना प्रवेश कर गया है. ऐसे समय में मेरे मन में भाव आया कि मेरी एमबीबीएस का मैं जनता के हित में सदुपयोग करूं.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने दिलाया विश्वास लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देगी सरकार
डॉ किरोडी लाल मीणा ने आगे कहा कि मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री को, स्वास्थ्य मंत्री जी को निवेदन करता हूं कि मैं एक डॉक्टर हूं मेरी सेवाओं की आवश्यकता है. मैंने पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस पर गहन अध्ययन भी किया है. मैं चाहता हूं कि मेरी सेवायें राज्य में अर्पित करूं इसलिए मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि वो किसी भी शहरी या ग्रामीण अस्पताल में मुझे डयूटी पर लगाएं. इसके साथ ही डॉ मीणा ने कहा कि मेरे साथ ऐसे दर्जनों साथी है जिन्होंने मेरे साथ काम किया है जो अपनी सेवाएं अर्पित करना चाहते है. मुख्यमंत्री जी से मेरी प्रार्थना है कि आप मुझे सेवा का मौका दें. इस महामारी से लडने के लिए मुझसे जितना बन पडेगा उतना मैं तन मन धन से करने के लिए तैयार हूं.
कोरोनोवायरस संक्रमण से बचाव में हर कोई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं,मैं भी पेशे से एक डॉक्टर हूँ और यदि@ashokgehlot51 जीप्रदेश के लोगों के लिए मुझे यह सेवा करने का अवसर देगे तो मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस करूंगा”हमको रहना है बस सतर्क और सावधान" कोरोना से बचाव ही उपाय है pic.twitter.com/GYZT8EA4C1
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) March 24, 2020
वहीं पीएम मोदी द्वारा मंगलवार को घोषित किए गये 21 दिन के लॉक डाउन के बावजूद बुधवार सुबह प्रदेश के कुछ छेत्रों में लोग घरों से बाहर निकले. इस पर सांसद मीणा ने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरा देश लॉॅक डाउन में है. प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को आहवान किया था लेकिन प्रदेश के कई जिलों से ऐसी सूचनाएं आ रही है कि लोग अभी घरों से बाहर सडकों पर है, इधर उधर आवाजाही कर रहे है, ऐसे लोगो से मैं प्रार्थना करना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री ने आपको हाथ जोड कर अपील की है. कोरोना वायरस महामारी है कुछ दिन आप घर में बंद हो जाएंगे तो यह बिमारी भी बंद होे जाएगी. आपका आवागमन जारी रहा तो देश को जबरदस्त खतरा है. मेरी प्रार्थना है प्रधानमंत्री जी की अपील पर गौर करें और पूरी तरह से घर में बंद रहें जिससे इस महामारी से निजात मिल सके कृपया इसे गंभीरता से ले.
आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण की सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है।
घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें: पीएम मोदी #IndiaFightsCorona
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) March 24, 2020
इससे पहले पीएम मोदी द्वारा देशभर में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा पर सांसद मीणा ने कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण की सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है. घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें.
वहीं, डॉ किरोडी लाल मीणा ने कोरोना महामारी के बचाव के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10 लाख रुपये भी दिए. इस दौरान डॉ किरोडी मीणा ने कहा- कोरोना महामारी संकट को देखते हुए मैंने सांसद कोष से 10 लाख रुपये की अनुशंसा की है, जिसके माध्यम से चिकित्सा विभाग आईसीयू वेंटिलेटर, मास्क व सेनेटाइजर की खरीद करे और जनता को महामारी से बचाव हेतु मास्क व सेनेटाइजर का वितरण करे व दौसा अस्पताल में आईसीयू वेंटिलेटर स्थापना करे.