कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का संकट टलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. रविवार को राज्य के आवास मंत्री कांग्रेस विधायक एन. नागराजू मुंबई जाकर बागी विधायकों के गुट में शामिल हो गए. इसके एक दिन पहले ही कांग्रेस ने उन्हें सरकार के साथ बने रहने के लिए मना लिया था. नागराजू के मुंबई पहुंचने के बाद वहां 12 बागी विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि उन्हें इस्तीफा देने से कोई नहीं रोक सकता.
नागराजू जब मुंबई की उड़ान पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री आर अशोक भी थे. नागराजू के रवाना होने के बाद बीजेपी ने कहा कि कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई है और मुख्यमंत्री को सोमवार को ही विधानसभा में विश्वासमत हासिल करना चाहिए.
कर्नाटक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि अगले दो-तीन दिन में बीजेपी को कर्नाटक की सरकार संभालने का मौका मिलने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि सोमवार को वह विधानसभा की कार्य सलाहकार परिषद की बैठक में शामिल होंगे और मांग करेंगे कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी तत्काल विश्वासमत हासिल करें.
नागराजू के बगावती तेवर से परेशान कांग्रेस ने अब सात बार विधायक रहे रामलिंगा रेड्डी को अपने पाले में बनाए रखने की कोशिशें तेज कर दी है. रामलिंगा रेड्डी बेंगलुरु से बाहर अपने फार्म हाउस में ठहरे हुए हैं. रविवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ विधायकों के साथ रामलिंगा रेड्डी से उनके फार्म हाउस पर मिले. सत्तारूढ़ जनता दल-एस-कांग्रेस गठबंधन को लगता है कि रामलिंगा रेड्डी साथ बने रहेंगे तो अन्य विधायकों के भी बगावती तेवर कम होंगे. कांग्रेस के सभी विधायक फिलहाल एक होटल में ठहरे हुए हैं.
रविवार को रामलिंगा रेड्डी के साथ तीन घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. बैठक के बाद रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि वह सोमवार को फैसला करेंगे कि सरकार के साथ बने रहना है या नहीं.
इस बीच एचडी कुमारस्वामी युद्धस्तर पर सरकार बचाने के प्रयास कर रहे हैं. इस सिलसिले में वह दिनभर कांग्रेस विधायकों के साथ बैठकों में व्यस्त रहे. वह बेल्लारी ग्रामीण के विधायक बी नागेन्द्र से भी मिले, जो फिलहाल बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रयास कर रही है कि विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान बी. नागेन्द्र सदन से गैरहाजिर रहें. कुमारस्वामी कई घंटे अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा के साथ भी रहे.
येदियुरप्पा ने कहा कि इस समय राजनीतिक परिस्थितियां बीजेपी के पक्ष में है. कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने की पूरी संभावना दिख रही है. अगले दो-तीन दिन में सरकार बदल सकती है. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के पास अब बहुमत नहीं है और उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. इन परिस्थितियों में कर्नाटक विधानसभा में भारी हंगामा होने के आसार हैं. वरिष्ठ बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी जब तक विश्वासमत प्रस्ताव नहीं लाएंगे, हम सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.
बीजेपी के सभी विधायक रविवार को बेंगलुरु के बाहर एक रिसोर्ट में ठहरे हुए थे. वहीं बीजेपी विधायकों ने बैठक की. बैठक को येदियुरप्पा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते तक कर्नाटक में बीजेपी सरकार काम संभाल लेगी.