Politalks.News/Jaipur Nagar Nigam. निर्वाचन आयोग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन तक चली नाम वापसी की प्रक्रिया के आखिरी दिन 22 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक दोनों ही नगर निगम क्षेत्रों में 213 उम्मीदवारों ने चुनावी रण छोड़ते हुए अपने विपक्षीय को समर्थन दे दिया. जिसके बाद अब 1116 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे है, जिनके भाग्य का फैसला जयपुर की जनता 29 अक्टूबर और एक नवंबर को मत देकर करेगी.
ऐसे में अब जयपुर के दोनों नगर निगमों के इन वार्डों में होगी सीधी टक्कर
नगर निगम हैरिटेज: 2, 8, 9, 37, 53, 59, 73, 82, 85, 88
नगर निगम ग्रेटर: 24, 33, 50, 54, 56, 58, 62, 73, 74, 75, 76, 79, 97, 98, 109, 116, 128, 136, 139, 143, 147
इन वार्डों में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
नगर निगम हैरिटेज: 1, 4, 10, 13, 14, 20, 25, 35, 46, 47, 49, 51, 54, 62, 63, 64, 66, 67, 68, 87, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 99, 100
नगर निगम ग्रेटर: 8, 12, 25, 28, 34, 46, 49, 51, 52, 55, 60, 61, 65, 67,72, 77, 81, 82, 83, 85, 86, 91, 93, 94, 96, 105, 106, 119, 125, 129, 130, 131, 140, 141, 149
बता दें, जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए 822 और जयपुर नगर निगम हैरिटेज के 100 वार्डों के लिए 507 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से नाम वापसी के बाद अब चुनावी रण में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए 686 और जयपुर नगर निगम हैरिटेज के 100 वार्डों के लिए 430 प्रत्याशी मैदान में हैं.