संक्रमितों के मामलों में अमेरिका को पछाड़ भारत बना न01, येचुरी के बेटे और एक कांग्रेस नेता का हुआ निधन

24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,15,478 नए संक्रमित मरीज सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है, वहीं 2101 लोगों की हुई मौत, कोरोना के कारण सीपीआई नेता सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी और दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया का हुआ निधन

img 20210422 wa0117
img 20210422 wa0117

Politalks.News/Bharat. भारत में कोरोना का कहर किस कदर विकराल रूप ले चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में महामारी की दूसरी लहर ने संक्रमण के लिहाज से पूरी दुनिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,15,478 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जो कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सर्वोच्च है. इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था.

आपको बता दें, अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3,07,570 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे, लेकिन अब इस मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है. इसके साथ ही लगातार छह दिनों से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 2101 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसी के साथ देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,84,672 हो गई है. ऐसे में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,24,732 हो गई है. इसके साथ ही पूरे देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,84,209 पर पहुंच गई है जोकि कुल संक्रमितों की संख्या का 14.3 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: यात्री अपने सामान यानी जान की रक्षा स्वयं करें- मोदी के भाषण पर विपक्ष ने लगाए पल्ला झाड़ने के आरोप

कोरोना कहर के चलते दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया का 72 साल की उम्र में दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया. वह पिछले तीन दिन से कोरोना से जंग लड़ रहे थे. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने ट्वीट करके कहा कि, ‘अपार दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे दिल्ली कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डॉ अशोक कुमार वालिया जी का आज दिनांक 22-04-2021 को कोरोना बीमारी के कारण इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में स्वर्गवास हो गया है.’

वहीं सीपीआई (मार्क्सवादी) नेता सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का भी कोरोना के कारण निधन हो गया. आशीष की उम्र करीब 35 साल थी. सीताराम येचुरी ने ट्वीट करके कहा, ‘मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह कोविड के कारण खो दिया, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया.’

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सियासत को मिल रही भरपूर ‘ऑक्सीजन’, बीजेपी के निशाने पर गांधी परिवार

देश के प्रमुख राज्यों में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र- प्रदेश में बुधवार को 67,468 नए मरीज मिले. 54,985 मरीज ठीक हुए और 568 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 40.27 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 32.68 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 61,911 की मौत हुई है. फिलहाल करीब 6.95 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश- यूपी में बुधवार को 33,106 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 14,198 लोग रिकवर हुए और 187 की मौत हो गई. अब तक यहां 9.42 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 6.89 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,346 मरीजों की मौत हो गई. 2.42 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली- राज्य में बुधवार को 24,638 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 24,600 लोग रिकवर हुए और 249 की मौत हो गई. अब तक यहां 9.30 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 8.31 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,887 मरीजों की जान चली गई. 85,364 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने की फ्री वैक्सीन की मांग, कहा- सभी के लिए बने एक नीति, वरना युवाओं में बढ़ेगा आक्रोश

गुजरात- प्रदेश में बुधवार को 12,553 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 4,802 लोग रिकवर हुए और 125 की मौत हो गई. अब तक यहां 4.40 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.50 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,740 मरीजों की मौत हो गई. 84,126 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
राजस्थान- प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के रेकॉर्ड 14622 नए संक्रमित सामने आए, वहीं 62 मौतें हो गईं. जयपुर जिले में संक्रमण का कहर ऐसा बरपा है कि 24 घंटे में ही करीब 1100 से अधिक मामलों की बढ़ोत्तरी हुई और नए संक्रमित 3 हजार से अधिक 3101 दर्ज किए गए हैं. वहीं जोधपुर जिले में अब 18 मौतें हुई हैं, जो अब तक किसी भी जिले में सर्वाधिक है. इससे पहले भी इसी जिले में दो बार 17-17 मौतें हो चुकी हैं. इसके साथ ही उदयपुर में 8 और जयपुर व कोटा में 5-5 मौतें हुई हैं. ऐसे में प्रदेश में कुल संक्रमित 453407 और कुल मृतक 3330 हो गए हैं, जबकि एक्टिव केस अब 96366 हैं, जिनके गुरूवार को एक लाख पार जाने की आशंका है.

Google search engine