कोरोना काल में सियासत को मिल रही भरपूर ‘ऑक्सीजन’, बीजेपी के निशाने पर गांधी परिवार

ऑक्सीजन-वैक्सीन पर सियासत जारी, प्रियंका गांधी के आरोपों पर BJP का पलटवार- देश में घबराहट और फेक न्यूज फैलाने की कोशिश, देश का हर नागरिक इस लड़ाई में शामिल है सिवाय राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, उनका परिवार और उनके चलते कांग्रेस

बीजेपी के निशाने पर गांधी परिवार
बीजेपी के निशाने पर गांधी परिवार

Politalks.News/Delhi. देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. दिन-ब-दिन रिकॉर्ड संख्‍या में नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना प्रबंधन को लेकर देश में सियासत भी लगातार जारी है. एक तरफ कांग्रेस की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार रणनीतियों पर लगातार सवाल उठाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं के भी पलटवार जारी हैं. ऐसे ही एक मामले के तहत कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाए तो वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस आपदा के वक्त भी राजनीति कर रही है.

दरअसल, कोरोना कुप्रबंध पर सवाल उठाते एवं सुझाव देते हुए प्रियंका गांधी ने बयान दिया था कि कितनी बड़ी त्रासदी है कि देश में ऑक्सीजन उपलब्ध है, लेकिन जहां पहुंचना चाहिए वहां पहुंच नहीं पा रही है. पिछले 6 महीने में 1.1 मिलियन रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्यात हुआ है. प्रियंका ने कहा कि मैं सकारात्मक तरीके से कह रही हूं कि भगवान के लिए सरकार कुछ करे. उनके पास जितने संसाधन हैं, उन्हें वो कोरोना की लड़ाई में लगाएं. प्रियंका ने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपना मन बनाए तो अभी भी ऑक्सीजन की सुविधा बनाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: यात्री अपने सामान यानी जान की रक्षा स्वयं करें- मोदी के भाषण पर विपक्ष ने लगाए पल्ला झाड़ने के आरोप

प्रियंका गांधी के सुझावों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब देते हुए कहा है, जब राजनीति नहीं होनी चाहिए तब कांग्रेस पार्टी और खासतौर पर गांधी परिवार राजनीति कर रहा है. प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू में जिस प्रकार से आलोचना की है, वह देश देख रहा है. देश उनको जवाब देगा. गांधी परिवार का घमंड इस आपदा के समय देश के सामने झलक रहा है. संबित पात्रा ने आगे कहा- देश में घबराहट, अफरातफरी और फेक न्यूज फैलाने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र ने जैसे असंवेदनशीलता दिखाई उसका नतीजा है कि आज लगभग 40-50% मामले एक ही राज्य से आ रहे हैं. प्रियंका जी, आज महाराष्ट्र की सरकार जो कर रही है उस पर आपके भाई एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में यह स्थिति इसलिए है, क्योंकि वहां की सरकार ने इसे नियंत्रित नहीं किया. वहां के मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि हम वैक्सीनेशन नहीं कराएंगे. क्या यह हकीकत नहीं कि पंजाब, छत्तीसगढ और राजस्थान की सरकार ने प्रेस रिलीज जारी की थी कि हम कोवैक्सीन नहीं लेंगे?’

ऐसे ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं है क्योंकि इसमें भी लोग कतारों में लगेंगे और धन, स्वास्थ्य एवं जान का नुकसान सहेंगे. राहुल ने ट्वीट किया कि, ‘केंद्र सरकार की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- आम जन कतारों में लगेंगे धन, स्वास्थ्य व जान का नुकसान सहेंगे और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा.’

यह भी पढ़ें: अब नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान के तहत होगी सख्त कार्रवाई, प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर जयपुर में

इस पर बीजेपी नेता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की टिप्‍पणियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से अनुरोध है कि ऐसे समय में ऐसी टिप्पणी न दें. आप प्राइवेट कंपनियों को दोषी ठहरा रहे हैं, वे इस लड़ाई में शामिल हैं. देश का हर नागरिक इस लड़ाई में शामिल है सिवाय राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, उनका परिवार और उनके चलते कांग्रेस. बीजेपी नेता राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि आज राजस्थान में हवा, बेड और दवा कम है. शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है लेकिन बाजार बंद हैं, क्या ये राजस्थान सरकार की तैयारी है?

इन सबके बीच देशभर में 13 करोड़ कोरोना टीके लगाए जाने के बावजूद महामारी का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 295,041 नए कोरोना केस आए और 2023 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,67,457 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

Leave a Reply