गिड़गिड़ाओ, उधार लो या चोरी करो, लेकिन अस्पतालों में हर हाल में ऑक्सीजन मुहैया कराओ- दिल्ली हाईकोर्ट: अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मैक्स अस्पताल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई जमकर फटकार, हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा- ‘अस्पतालों में ऑक्सीजन मुहैया कराना जिम्मेदारी है केन्द्र सरकार की, ऐसे में सरकार कैसे हो सकती है इतनी लापरवाह? आप गिड़गिड़ाइए, भीख मांगिए, उधार लीजिए या फिर चुराइए लेकिन अस्पतालों में हर हाल में ऑक्सीजन मुहैया कराइए, हम मरीजों को मरता हुआ नहीं देख सकते हैं,’ दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के निर्देश देते हुए कहा- ‘जरूरत पड़ने पर अन्य इंडस्ट्रीज की सप्लाई की जाने वाली ऑक्सीजन रोक दीजिए, अभी बात लोगों की जान की है, हर रोज इतने लोग मर रहे हैं.’ ऑक्सीजन की कमी के बीच बीते दिन ही केंद्र सरकार ने दिल्ली का कोटा बढ़ाने का लिया है फैसला लिया है, अब 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी दिल्ली को, दिल्ली में हर रोज़ कोरोना के औसतन 25 हजार से अधिक आ रहे हैं केस, बुधवार को भी दिल्ली में 25 हजार के करीब नए मामले आए सामने जबकि 249 लोगों की हुई मौत

02 09 2020 courtdelhi 20698789
02 09 2020 courtdelhi 20698789
Google search engine