कर्नाटक का राजनीतिक घमासान अब चरम पर पहुंच गया है. सरकार के 14 विधायकों के इस्तीफों के बाद अब आज दो अन्य विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. विधायक के.सुधाकर और एमटीबी नागराज के इस्तीफे के बाद अब जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के पास मौजूदा विधायकों की संख्या 101 रह गई है. अब इस्तीफा देने वाले विधायकों में 13 कांग्रेस और 3 जेडीएस के हैं. बीजेपी के पास पहले से ही 105 विधायक हैं. विपक्ष ने दावा किया है कि उनके पास 107 विधायकों का समर्थन है. ऐसे में उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए.
फिलहाल कुमार स्वामी का मुख्यमंत्री सिंहासन कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के.आर रमेश कुमार ने संभाल रखा है. उन्होंने अभी तक किसी भी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने दो टूक में कहा है कि मैंने उन्हें 17 तक समय दिया है. कानूनी प्रक्रियाओं का अध्ययन करूंगा, तब फैसला लूंगा.
इस बीच आज कर्नाटक विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विधायक के.सुधाकर ने जैसे ही इस्तीफा दिया, उन्हें कांग्रेस के नेताओं के विधायकों ने घेर लिया और अपने चैंबर में ले गए. यहां पर के सुधाकर को समझाने की कोशिश की गई. इसके तुरंत बाद सुधाकर और एमटीबी नागराज राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस बीच सीएम कुमारस्वामी ने कहा है कि बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस विधायकों खरीदने की पूरी कोशिश कर रही है.
दूसरी ओर, मुंबई में बागी विधायकों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया. खबर है कि उन्हें जबरन बैंगलुरु भेजा जा रहा है. उन्होंने उसी होटल में बुकिंग कराई थी जिसमें बागी विधायक रूके हुए थे. ऐन टाइम पर होटल प्रबंधन ने उनकी बुकिंग कैंसल कर दी. होटल के आसपास धारा 144 लगा दी गई है.