हनुमान बेनीवाल का दावा- होने वाले उपचुनावों के रिजल्ट में 2023 विधानसभा चुनाव का ट्रेलर दिखा देंगे

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चारों सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव, किसानों-बेरोजगारों के मुद्दे पर प्रदेशभर में करेंगे रैलियां-गहलोत के गढ़ जोधपुर से होगी शुरुआत, पूर्व में गहलोत सरकार द्वारा माथुर आयोग बनाकर लीपापोती की गई, उसके बाद लोकायुक्त की सिफारिशो के बावजूद वसुंधरा सरकार के कार्यकाल मे कोई मुक़दमा दर्ज नही किया गया, इस तरह गहलोत-वसुंधरा के सियासी गठजोड़ ने जमकर भ्रष्टाचार किया और एक दूसरे को बचाया- हनुमान बेनीवाल

उपचुनावों पर हनुमान बेनीवाल का दावा
उपचुनावों पर हनुमान बेनीवाल का दावा

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में चारों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते सत्ताधारी कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जबरदस्त निशाना साधा है. इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के जयपुर दौरे को लेकर भी निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा टूट की कगार पर है, उसे संभालने के लिए नड्‌डा जयपुर आए.

कांग्रेस की गहलोत सरकार के साथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के महत्पूर्ण बजट सत्र मे शुक्रवार को सुरजेवाला के परिवार में शादी के होने के कारण सदन का अवकाश रख दिया, तो वहीं मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को देखते हुए सदन मे अवकाश रख दिया. इसके साथ ही बेनीवाल ने सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर सियासी गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में गहलोत सरकार द्वारा माथुर आयोग बनाकर लीपापोती की गई, उसके बाद लोकायुक्त की सिफारिशो के बावजूद वसुंधरा सरकार के कार्यकाल मे कोई मुक़दमा दर्ज नही किया गया. बेनीवाल ने कहा इस तरह प्रदेश में गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ ने जमकर भ्रष्टाचार किया और एक दूसरे को बचाया.

यह भी पढ़ें: मंत्री के सेक्स टेप से मुख्यमंत्री के खिलाफ हुए बड़े खुलासे, येदियुरप्पा ने किया रमेश का इस्तीफा स्वीकार

किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी का सीएम गहलोत को याद दिलाया वादा– पीसी के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसान विरोधी क़ानून केंद्र सरकार का मामला है और हम लगातार बिलो के विरोध मे खड़े हैं, परन्तु चुनाव से पहले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के किसानो की संपूर्ण कर्ज़ माफी की घोषणा और बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किया था, मगर आज तक न तो सम्पूर्ण किसानों का पूरा कर्ज़ा माफ़ हुआ और न ही सभी बेरोजगारों का भत्ता दिया जा रहा है. ऐसे मे कांग्रेस को किसान महापंचायत करने से पहले इन वादों को पूरा करने की ज़रूरत है.

जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने चूरू की सुजानगढ़, उदयपुर की वल्लभ नगर, भीलवाड़ा की सहाड़ा और राजसमंद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया. सांसद बेनीवाल ने कहा कि राज्य की जनता गहलोत-वसुंधरा की मिली-जुली सरकार से तंग आ चुकी है. आरएलपी इन उपचुनावों में कृषि कानून को वापस लेने, बेरोजगारों को नौकरी देने, पेट्रोल-डीजल और बिजली के दामों में कमी करने और किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इन चुनावों के रिजल्ट में 2023 विधानसभा चुनाव का टेलर दिखा देंगे.

यह भी पढ़ें: इमरजेंसी गलत थी, लेकिन आज RSS जो कर रहा है उसके बाद हम चुनाव जीत कर भी कुछ कर नहीं पाएंगे – राहुल गांधी

किसान व बेरोजगारों के लिए जोधपुर से करेंगे रैलियों की शुरुआत
इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वे जल्द ही किसानों और बेरोजगारों सहित अन्य मुद्दों को लेकर जल्द ही पूरे प्रदेश में रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर से करेंगे.

Google search engine