लाइव रेडियो शो में PM मोदी की मां के लिए कहे अपशब्द, BJP विधायक ने भारत मे BBC को बंद करने की दी चेतावनी: बीबीसी एशियन नेटवर्क के रेडियो शो ‘बिग डिबेट’ में एक कॉलर द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए अपशब्द कहने का मामला, ब्रिटेन में प्रसारित इस डिबेट में एक कॉलर बातचीत के दौरान पीएम मोदी की मां को कहने लगा अपशब्द, ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों के प्रति नस्लवाद के मुद्दे के साथ भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर थी यह डिबेट, कॉलर के अभद्र व्यवहार की बीबीसी और होस्ट की ओर से भी नहीं की गई कोई निंदा, इससे नाराज कई भारतीय साध रहे अब बीबीसी पर निशाना और सोशल मीडिया पर #BoycottBBC का चल पड़ा ट्रेंड, वहीं बीजेपी के विधायक कपिल मिश्रा ने भी जताई गहरी नाराजगी, ट्वीट कर कहा- बीबीसी में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गईं, वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है, बीबीसी को जवाब देना होगा वरना हम एक नागरिक होने के नाते कानून के रास्ते से भारत में BBC को बंद करने की ओर बढ़ेंगे

24 04 2019 Pm Modi Revealed Why He Doe 19162713
24 04 2019 Pm Modi Revealed Why He Doe 19162713
Google search engine