Politalks.News/UttarpradeshPolitics. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लखीमपुर हिंसा मामले में योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अजय मिश्रा उच्च जाति के हैं और चुनाव नजदीक है, उन्हें उच्च जाति के वोट नहीं मिलेंगे. अगर केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र की जगह अतीक अहमद होता तो अब तक उसके घर पर बुलडोजर चल गया होता. योगी आशीष के अब्बाजान को क्यों बचा रहे हैं? केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को मंत्रिमण्डल से अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया? रविवार को उतरौला विधानसभा के सादुल्लानगर बाजार स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित शोषित वंचित समाज के सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ओवैसी ने यह बयान दिया है.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर कांड ने खोले योगी की जीत के दरवाजे! कांग्रेस की अति-सक्रियता से खेमों में बंटा विपक्ष
शोषित वंचित समाज के इस सम्मेलन में असद्दुदीन ओवैसी ने भाजपा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ओवैसी ने कहा कि गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष को पुलिस कस्टडी में दिन में 8-8 बार नाश्ता कराया गया, जैसे वह ससुराल में हो. ओवैसी ने तंजभरे अंदाज में सवाल किया कि लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मारने वाले के पिता अजय मिश्र टेनी को मोदीजी मंत्री पद से क्यों नहीं निकालते? आशीष के अब्बाजान को क्यों नहीं हटाते? योगीजी अब्बाजान का नाम अजय है, यदि अतीक होता तो घर पर बुलडोजर चढ़ा दिया जाता. ओवैसी ने इन स्थितियों के मद्देनजर मुसलमानों से एकजुट होने का आह्वान किया.
यूपी सरकार के कामकाज के दावे पर हमला करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मनकापुर से साद्ल्लाह नगर तक 25 किलोमीटर सड़क में 5 हजार गड्ढे हैं. योगीजी की सड़कों की यही हकीकत है. ओवैसी ने कहा कि अपनी ही पार्टी से दो बार विधायक रहे पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के लिए अखिलेश यादव नहीं बोलते हैं. ख्वाब देखना शुरू करो कि अपना भी कोई नेता हो. ओवैसी ने कहा कि आज यूपी के जेलों में 27 फीसदी मुसलमान बंदी हैं. अगर मुसलमान एकजुट होते और उनका नेतृत्व करने वाला कोई होता तो ऐसी स्थिति न होती. हर समाज का नेता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुसलमानों का कोई नेता नहीं है.
यह भी पढ़ें: 370 हटने के दो साल बाद भी घाटी के हालात जस के तस, क्या वास्तव में फेल हो गए चाणक्य अमित शाह?
मुसलमानों से आह्वान करते हुए ओवैसी ने कहा अब तक आपने तमाम दलों को वोट दिया क्योंकि आपके पास कोई विकल्प नहीं था. अब विकल्प के रूप में AIMIM ने डॉ.अब्दुल मन्नान को उतारा है. यूपी के मुसलमानों के वोट की अहमियत नहीं रही. अपनी ताकत दिखाने के लिए मजलिस को वोट देना पड़ेगा. आपने वर्षों गैरों को वोट दिया, लेकिन इस बार मजलिस आपकी अपनी पार्टी है. इन्साफ कायम करने के लिए मजलिस को वोट दें.