REET परीक्षा धांधली प्रकरण में भाजयुमो का प्रदेश में प्रर्दशन आज, डोटासरा के इस्तीफे व CBI जांच की मांग: REET पेपर लीक और परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन आज, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने और रीट में हुई धांधली की CBI जांच की मांग पर अड़ी भाजपा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देश पर युवा मोर्चा ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए रखा है आंदोलन, जयपुर में सतीश पूनियां, पार्टी के अन्य पदाधिकारी और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा रैली में होंगे शामिल, हिमांशु शर्मा ने सभी जिलों में मोर्चा की टीम को एक्टिव कर प्रदर्शन को सफल बनाने के दिए निर्देश

e7xzjshucaalnrr
e7xzjshucaalnrr
Google search engine