नाराज चल रहे लालू के लाल तेज प्रताप ने राबड़ी देवी से भी बनाई दूरी, मां के घर पहुंचने से पहले निकले घर से: पार्टी से नाराज चल रहे राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के जबरदस्त तेज हुए तेवर, अब इस ‘लड़ाई’ में अपनी मां राबड़ी देवी का हस्तक्षेप भी नहीं चाहते हैं तेजू भैया, पूर्व में कई बार नाराज होने के बाद राबड़ी देवी की पहल पर अपनी जिद छोड़ने वाले तेज प्रताप ने रविवार को नहीं की मां से मुलाकात भी, जैसे ही राबड़ी देवी के आने की भनक लगी तो अपने आवास से बाहर निकल गये तेजू भैया, छह माह से अधिक समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रविवार को दिल्ली से पहुंची पटना, पटना हवाई अड्डे पर पहुंचते ही तेज प्रताप से मिलने की इच्छा जताई राबड़ी ने, इसके बाद एयरपोर्ट से सीधे तेज प्रताप के आवास पर पहुंच गई, बिस्कोमान के अध्यक्ष व राजद एमएलसी सुनील सिंह थे राबड़ी के साथ, लेकिन मां राबड़ी देवी के आने की सूचना मिलते ही घर से निकल गए तेजू भैया, लिहाजा राबड़ी देवी पांच मिनट में ही वहां से अपने आवास 10, सर्कुलर रोड के लिए हो गईं रवाना

tej pratap rabri devi
tej pratap rabri devi
Google search engine