Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को मातृ शोक, दिल्ली...

केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को मातृ शोक, दिल्ली के एम्स में ली मोहन कंवर ने अंतिम सांस: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री, जोधपुर सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह शेखावत को मातृ शोक, शेखावत की माताजी मोहन कंवर का आज देर रात हुआ निधन, मोहन कंवर ने दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस, कई दिनों से अस्वस्थ होने के कारण एम्स में भर्ती थीं मोहन कंवर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार जुटे हुए थे सेवा में लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, देश और प्रदेशभर से बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी दलों के दिग्गज ने संवेदना की प्रकट

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
राठौड़ की मेहनत लाई रंग, उपचुनाव में बागी कन्हैयालाल को मनाने में सफल हुई भाजपा, बनाए गए प्रदेश मंत्री: प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बागी होकर मैदान में डटे कन्हैयालाल मीणा को मनाने में सफल हुई भाजपा, भाजपा से ही विधायक रहे गौतमलाल मीणा के पुत्र कन्हैयालाल मीणा के मानने के बाद आनन-फानन बनाया गया भाजपा प्रदेश मंत्री, कन्हैयालाल ने अपने नाम की घोषणा की तैयारी में एक दिन पहले ही दाखिल कर दिया था नामांकन, लेकिन ऐन मौके पर बीजेपी ने पार्लियामेंट्री बोर्ड के फैसले का जिक्र कर धरियावद से खेतसिंह मीणा को उतार दिया मैदान में, ऐसे में टिकट नहीं मिलने से नाराज कन्हैयालाल मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का कर दिया था ऐलान, नामांकन के बाद पिछले तीन दिनों से कन्हैयालाल को मनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने डाला हुआ था डेरा, आखिर रविवार को पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कन्हैयालाल की मौजूदगी में ली पदाधिकारियों की बैठक, जिसमें कन्हैयालाल मीणा ने नामांकन वापस लेने का किया एलान, इस तरह राजेन्द्र राठौड़ की मेहनत लाई रंग और प्रदेश भाजपा ने ली राहत की सांस
Next article
नाराज चल रहे लालू के लाल तेज प्रताप ने राबड़ी देवी से भी बनाई दूरी, मां के घर पहुंचने से पहले निकले घर से: पार्टी से नाराज चल रहे राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के जबरदस्त तेज हुए तेवर, अब इस ‘लड़ाई’ में अपनी मां राबड़ी देवी का हस्तक्षेप भी नहीं चाहते हैं तेजू भैया, पूर्व में कई बार नाराज होने के बाद राबड़ी देवी की पहल पर अपनी जिद छोड़ने वाले तेज प्रताप ने रविवार को नहीं की मां से मुलाकात भी, जैसे ही राबड़ी देवी के आने की भनक लगी तो अपने आवास से बाहर निकल गये तेजू भैया, छह माह से अधिक समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रविवार को दिल्ली से पहुंची पटना, पटना हवाई अड्डे पर पहुंचते ही तेज प्रताप से मिलने की इच्छा जताई राबड़ी ने, इसके बाद एयरपोर्ट से सीधे तेज प्रताप के आवास पर पहुंच गई, बिस्कोमान के अध्यक्ष व राजद एमएलसी सुनील सिंह थे राबड़ी के साथ, लेकिन मां राबड़ी देवी के आने की सूचना मिलते ही घर से निकल गए तेजू भैया, लिहाजा राबड़ी देवी पांच मिनट में ही वहां से अपने आवास 10, सर्कुलर रोड के लिए हो गईं रवाना
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img