केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को मातृ शोक, दिल्ली के एम्स में ली मोहन कंवर ने अंतिम सांस: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री, जोधपुर सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता गजेंद्र सिंह शेखावत को मातृ शोक, शेखावत की माताजी मोहन कंवर का आज देर रात हुआ निधन, मोहन कंवर ने दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस, कई दिनों से अस्वस्थ होने के कारण एम्स में भर्ती थीं मोहन कंवर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार जुटे हुए थे सेवा में लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, देश और प्रदेशभर से बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी दलों के दिग्गज ने संवेदना की प्रकट
RELATED ARTICLES