राठौड़ की मेहनत लाई रंग, उपचुनाव में बागी कन्हैयालाल को मनाने में सफल हुई भाजपा, बनाए गए प्रदेश मंत्री: प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बागी होकर मैदान में डटे कन्हैयालाल मीणा को मनाने में सफल हुई भाजपा, भाजपा से ही विधायक रहे गौतमलाल मीणा के पुत्र कन्हैयालाल मीणा के मानने के बाद आनन-फानन बनाया गया भाजपा प्रदेश मंत्री, कन्हैयालाल ने अपने नाम की घोषणा की तैयारी में एक दिन पहले ही दाखिल कर दिया था नामांकन, लेकिन ऐन मौके पर बीजेपी ने पार्लियामेंट्री बोर्ड के फैसले का जिक्र कर धरियावद से खेतसिंह मीणा को उतार दिया मैदान में, ऐसे में टिकट नहीं मिलने से नाराज कन्हैयालाल मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का कर दिया था ऐलान, नामांकन के बाद पिछले तीन दिनों से कन्हैयालाल को मनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने डाला हुआ था डेरा, आखिर रविवार को पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड ने कन्हैयालाल की मौजूदगी में ली पदाधिकारियों की बैठक, जिसमें कन्हैयालाल मीणा ने नामांकन वापस लेने का किया एलान, इस तरह राजेन्द्र राठौड़ की मेहनत लाई रंग और प्रदेश भाजपा ने ली राहत की सांस
RELATED ARTICLES