Politalks.News/Rajasthan/BJP. प्रदेश भाजपा ने एक बार फिर राजस्थान की गहलोत सरकार के कामकाज को लेकर ब्लैक पेपर जारी किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने वर्चुअल माध्यम से ब्लैक पेपर जारी करते हुए सरकार के काम में खामियां गिनाई. पूनियां ने कहा कि सरकार न तो गांवों में दिख रही है और न ही शहरों में. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत की तरफ से सरकार गिराने की साजिश पर शनिवार को दिए बयान पर पलटवार करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि यह कांग्रेस के घर का झगड़ा था जो अभी तक निपटा नहीं है.
सतीश पूनियां ने गहलोत-पायलट प्रकरण पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के घर के भीतर का ही झगड़ा था जो अभी तक भी नहीं निपटा है. पूनियां ने आगे कहा कि उनकी पार्टी ने यह गारंटी कभी नहीं दी कि सरकार या कांग्रेस पार्टी गिरेंगे और बीजेपी को उन्हें बचाना होगा. पूनियां ने प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल पर सवाल उठाते हुए उसे क्रिकेट की किसी सी कैटेगरी टीम की तरह बताया.
अशोक गहलोत ‘सी’ कैटेगरी की टीम के साथ सरकार नहीं चला पा रहे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनियां ने आगे कहा कि क्रिकेट में जिम्बाब्वे की टीम सबसे कमजोर हुआ करती थी. कुछ उसी तर्ज पर अशोक गहलोत ‘सी’ कैटेगरी की टीम के साथ सरकार नहीं चला पा रहे और इसकी खींच बीजेपी पर मिटा रहे हैं. पूनियां ने कहा कि गहलोत को राष्ट्रीय नेता बनने की जल्दी है. वह यह सोचते हैं कि अगली बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बन जाएंगे, लेकिन इस बारे में भी उनकी गणित ठीक नहीं बैठ रही.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का तो पता नहीं लेकिन राजस्थान भाजपा में दो फाड़ की है पूरी संभावना
सीएम गहलोत इतने ज्यादा विचलित हो गए हैं कि किसी पर कुछ भी आरोप लगा सकते हैं
पूनियां ने कहा कि संभवता अगले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल का दर्जा हासिल नहीं कर पाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार और उसके मुखिया के विचलित होने की बात करते हुए कहा कि सीएम गहलोत इतने ज्यादा विचलित हो गए हैं कि किसी पर कुछ भी आरोप लगा सकते हैं. पूनियां ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य सरकार को गिराने की न कोई साजिश कर रही है और ना ही उसकी ऐसी कोई मंशा है.
पायलट को लज्जित करके पार्टी से बाहर करने का षड्यंत्र मुख्यमंत्री ने किया
एक सवाल के जवाब में सतीश पूनियां ने कहा की जुलाई-अगस्त में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ वह किसका झगड़ा था और कैसे-कैसे हथकंडे अपनाये गए, यह सबके सामने है. पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री की ही पार्टी के तत्कालीन पीसीसी चीफ पायलट और मुख्यमंत्री गहलोत से उनका झगड़ा था. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लज्जित करके पार्टी से बाहर करने का षड्यंत्र मुख्यमंत्री ने किया इसमें भी किसी को कोई शक नहीं है.
अगर गहलोत ऐसे ही चलते रहे तो हिट विकेट जरूर हो जाएंगे
सतीश पूनियां बोले कि कांग्रेस में आंतरिक समिति भी बनी जिसको अपनी रिपोर्ट देनी थी, मंत्रिमंडल का विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां होनी थी, लेकिन इन सबके बीच मुख्यमंत्री ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सीएम गहलोत की गुगली तो नहीं है. लेकिन अगर वे ऐसे ही चलते रहे तो हिट विकेट जरूर हो जाएंगे.
अशोक गहलोत जादूगर के साथ ही अच्छे जासूस भी हैं
सरकार और सत्ताधारी पार्टी तक बीजेपी की बातें पहुंचाने वाले विभीषण के सवाल पर सतीश पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जादूगर के साथ ही अच्छे जासूस भी हैं और उनके पास फोन टैपिंग के उपकरण भी हैं. पूनियां ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश तो कोई नहीं हुई. लेकिन ‘भेड़िया आया-भेड़िया आया’ चिल्लाते हुए जिस तरह गडरिया कमजोर हुआ था उसी आशंका से मुख्यमंत्री खुद भी कमजोर हो गए हैं. पूनिया ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के लोग शादी ब्याह में तो जरूर मिलते हैं लेकिन अंदरूनी तौर पर कोई मिलीभगत नहीं हो सकती, वरना राजनीतिक पार्टियां चल ही नहीं पाएंगी.
बीजेपी सभी जिलों में अपने कार्यालय बनाती है तो उससे कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
पूनियां ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री गहलोत का जो बयान आया वह घटनाक्रम से कतई मेल नहीं खाता. सीएम गहलोत ने कांग्रेस ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर जो बात कही गई थी, उसका कोई प्रश्न ही नहीं था. पूनियां ने कहा कि अगर बीजेपी सभी जिलों में अपने कार्यालय बनाती है तो उससे कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने इतने वर्षों के राज में अपनी पार्टी का दफ्तर नहीं बल्कि सिर्फ खुद के घर ही बनाए हैं.
बीजेपी और कांग्रेस के संगठन में है दिन-रात का फर्क
सतीश पूनियां ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां चंदे से ही चलती हैं और उसका पूरा ऑडिट भी होता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जिला स्तर पर कार्यालय बनाए जाने के मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में भी वह बीजेपी को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के संगठन में दिन-रात का फर्क है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने पीएम केयर्स फंड पर मुख्यमंत्री गहलोत की तरफ से उठाए गए सवालों पर बोलते हुए कहा कि इस फंड का गठन पूरी तरह कानूनी है और उसका पूरा लेखा-जोखा भी रखा जाता है. पूनियां ने कहा कि पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठाते वक्त राज्य सरकार शायद यह भूल जाती है कि कोरोना काल में जो वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई उसका पैसा भी पीएम केयर्स फंड से ही आया है.