पॉलिटॉक्स न्यूज/राजस्थान. राजस्थान में नवगठित जयपुर, जोधपुर और कोटा की नगर निगमों के चुनाव का कार्यक्रम गुरूवार को जारी हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई. छह निगमों में होने वाले इस चुनाव के लिए 5 अप्रैल को पार्षद पद के लिए मतदान होगा. इसके बाद महापौर के लिए 16 अप्रैल को मतदान होगा तो वहीं 17 अप्रैल को उप महापौर के लिए मतदान होगा. छह नगर निगम के 560 वार्ड पार्षदों के लिए 3241 मतदान केंद्रो पर मतदान होगा जिसके लिए इन निगमों के 35 लाख 97 हजार 873 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
प्रदेश के जयपुर हैरिटेज व ग्रेटर, जोधपुर उत्तर व दक्षिण और कोटा उत्तर व दक्षिण में पार्षद पद के चुनाव के लिए यह होगा चुनाव कार्यक्रम—
- 19 मार्च 2020 को लोकसूचना जारी होगी
- 23 मार्च 2020 नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि
- 24 मार्च 2020 नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि
- 26 मार्च 2020 नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
- 27 मार्च 2020 चुनाव चिन्हों का आवंटन
- 5 अप्रैल 2020 को सुबह 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा
- 7 अप्रैल 2020 को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी
पार्षद पद के चुनाव के बाद जयपुर हैरिटेज व ग्रेटर, जोधपुर उत्तर व दक्षिण और कोटा उत्तर व दक्षिण इन छह नगर निगमों के लिए महापौर का चुनाव होगा. महापौर पद के चुनाव के लिए यह होगा चुनाव कार्यक्रम—
- 8 अप्रैल 2020 को लोकसूचना जारी होगी
- 9 अप्रैल 2020 नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि
- 10 अप्रैल 2020 नामांकन पत्रों की संविक्षा की तिथि
- 13 अप्रैल 2020 नाम वापस लेने की तिथि
- 13 अप्रैल 2020 को ही नाम वापसी के समय समाप्ति के पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन
- 16 अप्रैल 2020 को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा
- 16 अप्रैल 2020 को ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी
महापौर के चुनाव के बाद इन छह नगर निगमों के लिए उपमहापौर का चुनाव होगा. उपमहापौर के चुनाव के लिए यह होगा चुनाव कार्यक्रम—
- 17 अप्रैल 2020 निर्वाचन की तिथि
- सुबह 10 बजे निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक शुरू होगी
- सुबह 11 बजे नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण होगा
- सुबह 11:30 बजे नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी
- दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय
- दोपहर 2:30 से सांय 5 बजे तक मतदान
- मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना
बता दें, राजस्थान सरकार द्वारा बीते साल 18 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो दो नगर निगम बनाने की घोषणा की गई थी. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल इन निगमों को जयपुर हैरिटेज व ग्रेटर, जोधपुर उत्तर व दक्षिण और कोटा उत्तर व दक्षिण नाम से विभाजित किया था. जयपुर हैरिटेज में इस विभाजन में 100, जयपुर ग्रेटर में 150 वार्ड बनाए गये है. वहीं जोधपुर उत्तर व दक्षिण में 80-80 तो कोटा उत्तर में 70 व दक्षिण में 80 वार्ड बनाए गये है.