Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अप्रैल माह में स्थगित हुए 3848 ग्राम पंचायतों के चुनावों की घोषणा राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को कर दी है. चुनाव की घोषणा के अनुसार प्रदेश में शेष बच रही इन ग्राम पंचायतों के चुनाव चार चरणों में करवाये जायेंगे. प्रदेश की बहुप्रतीक्षित इन 3848 ग्राम पंचायतों पर पंच एवं सरपंच पद के लिये क्रमशः 28 सितंबर, 3 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को मतदान होगा. पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव अलग से होंगे. चारों चरणों की लोक सूचना 16 सितंबर को जारी की जाएगी और मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है.
कोरोना संक्रमण के बीच राज्य निर्वाचन आयोग के लिए गांव की सरकार के लिए मतदान कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. लेकिन पंच सरपंच बनने को उत्सुक प्रत्याशियों के लिए आयोग की खबर बड़ी राहत देने वाली है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना गाइड लाइन के तहत ही प्रदेश में ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाए जाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी और प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मास्क नहीं पहनने की स्थिति में आयोग कठोर निर्णय ले सकता है. आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम इस तरह है: –
यह भी पढ़ें: कहां तक जाएगी सचिन पायलट की उड़ान… प्रदेशभर में पायलट के जन्मदिन की धूम
प्रथम चरण का चुनाव कार्यक्रम
पंच और सरपंच पद के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए 19 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 20 सितंबर को नामांकन-पत्रों की जांच होगी. इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसके बाद इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. 27 सितंबर को मतदान दल रवाना होंगे. 28 सितंबर को मतदान होगा. 28 सितंबर को ही पंचायत मुख्यालय पर मतगणना के बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा. वहीं 29 सितंबर को उपसरपंच के लिए चुनाव होगा.
दूसरे चरण का चुनाव कार्यक्रम
दोनों पदों के लिए होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन-पत्र दाखिल किये जायेंगे. 24 सितंबर को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और इसी दिन नाम वापस लिए जा सकेंगे. उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे. 2 अक्टूबर को मतदान दल रवाना होंगे और 3 अक्टूबर को मतदान होगा. उसके बाद उसी दिन शाम को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे, वहीं 4 अक्टूबर को उपसरपंच के चुनाव कराये जायेंगे.
तीसरे चरण का चुनाव कार्यक्रम
तीसरे चरण के चुनाव के लिए 26 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 27 सितंबर को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और इसी दिन नाम वापस लिये जा सकेंगे. उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे. 5 अक्टूबर को मतदान दल रवाना होंगे और 6 अक्टूबर को मतदान होगा. उसके बाद शाम को मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे, वहीं 7 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें: जंग और मोहब्बत में सब कुछ जायज है, प्यार की जंग के लिए बागी हुए थे पायलट
चौथे चरण का चुनाव कार्यक्रम
पंच और सरपंच के 10 अक्टूबर को होने वाले अंतिम और चौथे चरण के चुनाव के लिए 30 सितंबर को नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 1 अक्टूबर को नामांकन-पत्रों की जांच होगी. इसी दिन नाम वापस लिया जा सकेगा और उसके बाद इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे. 10 अक्टूबर को मतदान होगा और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे वहीं 11 अक्टूबर को उप सरपंच का चुनाव कराये जायेंगे.