पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) को लेकर विरोध (Protest Against CAA and NRC in Jaipur) प्रदर्शन के मध्यनजर गम्भीर तनाव की पूर्व स्थिति को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवा बन्द रखने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान जयपुर में रविवार को सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखी जाएगी. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताते हुए इंटरनेट बंद करने के लिए सम्भागीय आयुक्त को पत्र लिखा है.
इस दौरान विरोध प्रदर्शन (Protest Against CAA and NRC in Jaipur) के चलते लो-फ्लोर ऑटो और मिनी बसें बंद रहेंगी. लो-फ्लोर बस सुबह से शाम चार बजे तक बंद रहेगी. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आवागमन सीमित रखने और असुविधा से बचने की पुलिस ने अपील की है. एमआइ रोड, एमडी रोड, रामनिवास बाग, जेएलएन मार्ग एवं परकोटा में यातायात दबाव अधिक रहेगा. एमआइ रोड पर रामनिवास बाग से टीपी नगर तक, जेएलएन मार्ग पर रामनिवास बाग से गांधी सर्कल तक यातायात डायवर्ट रहेगा. एमडी रोड पूरी बंद रहेगी, टोंक रोड से ही आवाजाही चालू रहेगी. दोपहर दो बजे तक अपनी आवाजाही सीमित रखें, लावारिश स्थिति में वाहन पार्क न करें, निर्धारित पार्किंग में ही वाहन पार्क करें.
किसी के बहकावे में न आकर शांति से करें CAA और NRC का विरोध: प्रदर्शनकारियों से सीएम गहलोत की अपील
वहीं CAA और NRC के विरोध में होने वाले प्रदर्शन (Protest Against CAA and NRC in Jaipur) और सरकार के शान्ति मार्च के चलते रविवार को राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान एहतिहायतन शराब की दुकानों को बंद कराया गया है. हसनपुरा, राजापार्क, परकोटा आदि क्षेत्रों में शराब व्यवसायियों को दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
ऐसे में शहर में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में होने वाले शांति मार्च के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्तालय ने 7500 से अधिक पुलिसकर्मियों को जाप्ता लगाया है. शनिवार रात से ही पुलिस अलर्ट है. सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जोकि गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. वहीं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों के जरिए सर्वे करवाया जा रहा है, ताकि किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो. पुलिस की विशेष टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. किसी भी तरह की भ्रामक प्रचार एवं अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी (Protest Against CAA and NRC in Jaipur).
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 आइपीएस अधिकारी, 115 आरपीएस, 230 पुलिस निरीक्षक एवं 7000 अन्य पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सभी की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी गई है. इनके अतिरिक्त 18 क्विक रेस्पोंस टीम, 4 इमरजेंसी रेस्पोंस टीम, 4 कम्पनी स्पेशल टास्क फोर्स और आरएसी की 12 कम्पनियां तैनात रहेगी. चिह्नित स्थानों पर दंगा निरोधक दस्ता मौजूद रहेगा. जिसमें अग्रि वर्षा, वज्र, वाटर कैनन, घुडसवार पुलिस भी मौजूद रहेंगे (Protest Against CAA and NRC in Jaipur).