Img 20201220 140847
Img 20201220 140847

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में इस माह के अंत तक होने वाली कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर मंथन जारी है. पारिवारिक कार्य के बहाने दिल्ली पहुंचे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार देर रात कार्यकारिणी के नामों को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की और दोनों के बीच देर तक नामों को लेकर मंथन चला.

सूत्रों की मानें तो डोटासरा से मुलाकात के बाद अब अजय माकन और सचिन पायलट की होगी मुलाकात, वहीं उसके बाद फिर वापस माकन की होगी डोटासरा से मुलाकात. उसके बाद कार्यकारिणी की सूची मंजूरी के लिए भेजी जाएगी कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के पास. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गोविंद सिंह डोटासरा पहले ही लगवा चुके हैं कार्यकारिणी के नामों पर मुहर.

सूत्रों की मानें तो प्रदेश कार्यकारिणी में अपने समर्थकों को एडजस्ट कराए जाने को लेकर सचिन पायलट ने भी तीन दर्जन नामों की सूची सौंपी है प्रदेश प्रभारी अजय माकन के पास. इसे लेकर पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट और अजय माकन के बीच आज होगी बैठक. अब कार्यकारिणी में पायलट के कितने नामों को किया जाएगा शामिल यह होगी देखने वाली बात.

Leave a Reply