निकाय चुनावों में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले – 24 में से 15 निकायों में बन चुके हैं कांग्रेस के चेयरमैन: प्रदेश के 12 जिलों में 50 निकायों में चेयरमैन के चुनाव परिणामों में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, अब तक 24 निकायों में से 15 पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुने जा चुके हैं चेयरमैन, जबकि 8 पर भाजपा और 1 पर निर्दलीय की हुई है जीत, चेयरमैन चुनने के लिए सुबह10 बजे शुरू हुई थी मतदान की प्रक्रिया, मतदान पूरा होते ही शुरू हुई मतगणना, इन 50 निकायों में करीब 32 जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशी तय करेंगे कि पार्टी का अध्यक्ष, सभापति या किसका बनेगा बोर्ड

2018 10image 11 27 248601840hfb Ll
2018 10image 11 27 248601840hfb Ll

Leave a Reply