Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में जारी कोरोना महासंकट का ग्राफ हिचकोले ले रहा है, जिसके चलते किसी दिन कम तो किसी दिन चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. पिछले तीन दिन से लगातार कम हो रहे कोरोना संकमण के नए आंकड़ों में सोमवार को फिर से तेजी देखी गई. इसके साथ ही मौतों के आंकड़ों में कमी नहीं होना सबसे बड़ी घबराहट पैदा करता है. सोमवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में 11,597 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 157 लोगों की जान चली गई. हां, लेकिन प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या बहुत बढ़िया यानी 29,459 रही, जिसके कारण प्रदेश में एक्टिव केस 1.94 लाख से घटकर 1.76 लाख पर पहुंच गए.
ब्लैक फंगस के मामलों ने उड़ाई नींद
प्रदेश में जहां सुकून देने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसेज लगातार कम हो रहे हैं और रिकवर मामलों की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं अब ब्लैक फंगस के लगातर बढ़ते मामलों ने सरकार और जनता की नींद उड़ा दी है. अकेले राजधानी जयपुर ब्लैक फंगस के 100 से ज्यादा मरीज हैं, जो पिछले कुछ दिनों में ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. वहीं इस बीमारी की शिकायत के कई मरीज अब प्रदेश के अन्य जिलों से जयपुर रैफर होने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ एंटी कोविड दवा 2 डीजी हुई लॉन्च, ऑक्सीजन की पूर्ति के साथ वायरस का करेगी खात्मा
सरकार जुटी हर मुमकिन कोशिश में, जारी किए ग्लोबल टेंडर
वहीं ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. प्रदेश सरकार ने लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन बी के 2500 वाइल खरीदने के सीरम कंपनी को आर्डर दे दिया है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार देश की 8 बड़ी फार्मा कंपनियों से संपर्क कर रही है और दवा की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर भी किया जा रहा है.
इस मामले में सोमवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि अन्य दवाओं की तरह केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस की दवा को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है और वहीं राज्यों को आपूर्तिकर रही है. मंत्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश को भारत सरकार से केवल 700 वाइल ही प्राप्त हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात कर राज्य को कम से कम 50 हजार वॉइल देने का आग्रह किया है. रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि जिस प्रदेश में मरीजों के अनुपात में दवाओं का वितरण करे ताकि इस गंभीर बीमारी से लोगों को बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका के बाद पूरी कांग्रेस कूदी वैक्सीन पोस्टर वॉर में- ‘मुझे भी गिरफ्तार करो’, कइयों ने बदली डीपी
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने आगे बताया कि कोरोना के बाद डायबिटीज के मरीज, ज्यादा समय तक आईसीयू में रहने, संक्रमण और स्टेरॉइड दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल और कमजोर इम्यून सिस्टम के चलते ब्लैक फंगस के शिकार हो जाते हैं. रघु शर्मा ने यह भी कहा कि कोरोना के इलाज के ब्लड शुगर का स्तर नियमित जांच करते रहें. ज्यादा ब्लड शुगर होने पर इस रोग की आशंका बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड के दौरान सीमित मात्रा में स्टेरॉइड देने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
23 मरीज ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद SMS में भर्ती
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल SMS में सरकार ने ऐसे मरीजों के लिए सोमवार से विशेष ओपीडी शुरू की है, जबकि रेडियो थैरेपी विभाग में इसके लिए एक अलग से 33 बेड्स का वार्ड भी बनाया है. इस वार्ड में सोमवार तक 23 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 3 का कल ऑपरेशन भी किया गया. वहीं जयपुर के एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में लगभग 60 से ज्यादा मरीज इस बीमारी की शिकायत के बाद भर्ती हुए, जिनमें से कई इलाज के बाद छुट्टी लेकर जा चुके हैं. वहीं जोधपुर में भी ब्लैक फंगस के केस सामने आने लगे हैं. जोधपुर एम्स में पिछले दिनों 50 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: नारदा स्टिंग मामले में ममता के 2 मंत्री सहित 5 को CBI ने किया गिरफ्तार, दीदी बोलीं- मुझे भी भेज दो जेल
वहीं सोमवार को आई चिकित्सा विभाग की राज्य में जिलेवार रिपोर्ट देखें तो लगातार सबसे ज्यादा संक्रमित केस 2023 जयपुर में ही मिले, जबकि 8825 मरीज जयपुर में ठीक भी हुए हैं. जयपुर के अलावा जोधपुर में भी रिकवर मरीजों की संख्या ज्यादा रही है. यहां 4251 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 954 पॉजिटिव केस मिले हैं. जोधपुर में रविवार तक जहां एक्टिव केस 19 हजार से ज्यादा थे, कल वह कम होकर 15,709 रह गए. राहत की बात यह है कि अरसे बाद राज्य के चार जिले ऐसे रहे, जहां से 100 से कम नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ने और संक्रमण दर घटने से एक्टिव केस में बड़ी कमी आई है. वहीं 25 जिलों में कोरोना से मौतें हुई है. सर्वाधिक 39 मौतें राजधानी जयपुर में हुई हैं. जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर जिले भी इन मौतों में आगे रहे.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घण्टों में जयपुर में 2023, अलवर में 1104, जोधपुर 954, कोटा 525, उदयपुर 510, श्रीगंगानगर 450, बीकानेर 410, भरतपुर 409, दौसा 406, झुंझुनूं 402, चूरू 401, सीकर 381, जैसलमेर 367, अजमेर 310, हनुमानगढ़ 304, चित्तौड़गढ़ 289, बाड़मेर 219, झालावाड़ 211, पाली 204, भीलवाड़ा 203, बारां 201, डूंगरपुर 171, राजसमंद 154, सिरोही 142, नागौर 138, धौलपुर 116, करौली 116, सवाईमाधोपुर 101, बांसवाड़ा 100, प्रतापगढ़ 91, बूंदी 89, टोंक 80 और सबसे कम जालौर में 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
वहीं प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में हुई मौतों को देखें तो सबसे ज्यादा जयपुर में 39, जोधपुर में 12, बीकानेर में 12, उदयपुर में 11, अलवर 10, झालावाड़ 10, झुंझुनूं 8, भरतपुर 6, कोटा 6, पाली 5, अजमेर 5, राजसमंद 5, सीकर 4, भीलवाड़ा 4, बाड़मेर 2, बूंदी 2, चित्तौड़गढ़ 2, चूरू 2, श्रीगंगानगर 2, हनुमानगढ़ 2, करौली 2, नागौर 2, सवाईमाधोपुर 2, जैसलमेर और टोंक में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.