मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सुवासरा विधायक ने CAA का किया समर्थन तो शिवराज सिंह ने दिया धन्यवाद

मन्दसौर के सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग ने CAA का समर्थन करते हुए कहा कि इसे लागू किया जाता है तो इसमें कुछ गलत नहीं, शिवराज सिंह ने CAA को समझने के लिए हरदीप सिंह डंग को धन्यवाद दिया

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. एक तरफ कांग्रेस और कांग्रेस के सारे दिग्गज फिर चाहे वो सोनिया गांधी हो या प्रियंका गांधी या फिर चाहे अशोक गहलोत या कमलनाथ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और ये घोषणा कर चुके हैं कि कांग्रेस शाषित राज्यों में CAA किसी भी कीमत पर लागू नहीं किया जाएगा. लेकिन वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अपने ही विधायक ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर पार्टी के सामने अजीब स्थिति खड़ी कर दी है. कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने कानून का समर्थन करते हुए कहा कि CAA और NRC में फ़र्क है तो वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके CAA को समझने के लिए हरदीप सिंह डंग को धन्यवाद दिया है.

मन्दसौर के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन करते हुए कहा है कि इसे लागू किया जाता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है. हरदीप सिंह डंग ने कहा CAA और NRC को दो अलग-अलग तरह से देखा जा सकता है. डंग ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा, ‘जो हमारे भाई पाकिस्तान में परेशान है, उन्हें यहां सुविधा मिलती है तो इसमें कोई एतराज नही है.’

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह ने दी कमलनाथ सरकार को चेतावनी, कहा- मेरी लाश से गुजरकर जाना होगा

विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि, ‘CAA में यदि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोगों को देश में सुविधा दी जाएगी है तो उसमें कोई बुराई नहीं है. हालांकि, NRC लागू होने की संभावना पर हरदीप सिंह डंग ने कहा कि वो इसे सही नहीं मानते क्योंकि सालों से यहां रह रहे लोगों से अगर उनके भारतीय होने का प्रमाणपत्र मांगा जाता है तो ये गलत है.’


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके हरदीप सिंह डंग को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने CAA को पढ़ा और ढंग से समझा, इसके लिए उनको धन्यवाद. यही नहीं उन्होंने बाकी नेताओं को भी CAA पड़ने की नसीहत दी. बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सीएम कमलनाथ ने अपने राज्य में सीएए लागू नहीं करने की बात कही है.

Leave a Reply