नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया संकल्प पत्र, बीजेपी के ब्लैक पेपर पर साधा निशाना

प्रताप सिंह खाचरियावास ने संकल्प पत्र जारी कर कहा है कि इस चुनाव में जयपुर शहर की दोनों निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा और जनता कड़ी से कड़ी मिलाने का काम करेगी

Pratap Singh Khachariwas.jpg
Pratap Singh Khachariwas.jpg

Politalks.News/Rajasthan. नगर निगम चुनाव 2020 में कांग्रेस की तरफ से जयपुर शहर के लिए शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया गया. परिवहन मंत्री एवं शहर कांग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने संकल्प पत्र जारी कर कहा है कि इस चुनाव में जयपुर शहर की दोनों निगमों में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा और जनता कड़ी से कड़ी मिलाने का काम करेगी.

इसके साथ ही शुक्रवार को बीजेपी द्वारा जारी किए गए ब्लैक पेपर पर पलटवार करते हुए मंत्री खाचरियावास ने कहा कि इनके पास करने को कुछ नहीं है, जयपुर में कई बड़े काम कांग्रेस राज में हुए हैं. ऐसे में इनके खुद के कारनामे ब्लैक है, ये क्या ब्लैक पेपर जारी करेंगे. कांग्रेस की तरफ से जारी किए संकल्प पत्र में कुल 41 बिंदुओं को जोड़ा गया है.

जयपुर शहर से जुड़े संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदु

  • वर्ष 2021 में प्रदेश सरकार राजधानी जयपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाएंगी, जिसमें कच्ची बस्तियों को नियमितिकरण, स्टेट ग्रांट के पट्टे देने का काम शाामल है.
  • भवन विनियमों में प्रक्रिया का सरलीकरण
  • छोटे भूखंडों पर अधिक निर्माण की छूट
  • वेयर हाउस, गोदाम के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाएगा
  • भूमि नीलामी की जटिल प्रक्रिया का सरलीकरण
  • नगरीय विकास कर सुलभता से जमा करने हेतु प्रक्रिया का सरलीकरण
  • नवगठित निगमों के स्थानीय, जोन कार्यालयों को अधिकाधिक क्रियाशील बनाया जाएगा
  • जयपुर शहर में नई इलेक्ट्रीक बसों का संचालन
  • स्मार्ट सिटी योजना के तहत 800 करोड़ रूपए की लागत से शहर में विकास कार्य
  • परकोटे का विकास
  • मानसरोवर में सिटी पार्क और प्रतापनगर में कोचिंग हब
  • मानसरोवर, प्रताप नगर, महात्मा गांधी नगर दस्तकार नगर में एक—एक चौपाटी का निर्माण
  • सिविल लाईन फाटक पर आरओबी
  • शहर की हवा सड़क के ऐलीवेटेड का काम शीघ्र होगा पूरा
  • 150 करोड़ रूपए की लागत से अमृत योजना के तहत शहरभर में काम
  • नगर निगम की सभी कॉलोनियों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था
  • प्रदेश के 213 निकायों में इंदिरा रसोई योजना का हुआ शुभारंभ
  • कोरोना के खिलाफ चल रहे जनआंदोलन को गति दी जाएगी
  • शहरी युवाओं को कौशल प्रशिक्षण
  • वेंडिंग जोन के निर्धारण कर उनका विकास
  • सड़कों के किनारे और चौराहों पर मिल्क बूथ की स्थापना
  • दहलावास में 278 करोड़ रूपए की लागत से 90 एमएलडी क्षमता के नये एसटीपी का निर्माण
  • वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया जाएगा, जिससे 10 मेगावाट बिजली बन सकेगी
Google search engine