बजट पर बोलीं वसुंधरा राजे आम आदमी का जीवन होगा सुगम तो गजेन्द्र सिंह ने बताया ऐतिहासिक बजट

बजट 2020 में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल व महिला विकास जैसे क्षेत्रों में बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है, कृषि को बढ़ावा देने, किसान रेल के संचालन सहित कृषि क्षेत्र की अनेक ऐसी घोषणाएं बजट में

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. केंद्र की मोदी2.0 सरकार का शनिवार को लोकसभा में आम बजट 2020-21 पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2 घंटे 40 में पेश किए इस बजट ने अब तक का सबसे लंबा बजट अभिभाषण देने का रिकार्ड बनाया. राजस्थान के बीजेपी नेताओं ने इस बजट को किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, व्यापारियों, नौकरी पेशा लोगों एवं विद्यार्थियों को जबरदस्त राहत देने वाला बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने बजट पर एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए लिखा, इस बजट को देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन बनाने की ओर बड़ा कदम बताया. इसके साथ ही राजे ने लिखा भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर केन्द्रित इस बजट में गांव, गरीब, महिला, किसान, व्यापारी व युवाओं की सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की नीतियों पर काम किया गया है. इससे हर व्यक्ति का जीवन सुगम व सरल होगा.

बजट 2020 में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल व महिला विकास जैसे क्षेत्रों में बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है जिससे आमजन को राहत मिलेगी. साथ ही रेलवे, सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी बड़ा पैकेज घोषित किया गया है, जिससे देश का आधारभूत ढ़ांचा मजबूत होगा. विश्वपटल पर भारत को एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने वाला आम बजट मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच को प्रतिबिम्बित करता है. हमें विश्वास है कि यह बजट मजबूत भारत की आधारशिला रखकर सभी भारतीयों के सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हर एक वर्ग को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा ऐतिहासिक बजट देने पर हार्दिक अभिनंदन. इस बजट से हमारे किसान भाइयों, नौजवानों एवं कमज़ोर तथा मध्यम वर्ग के लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति होगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने ट्वीट कर लिखा, आज वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने गांव, गरीब, महिला, किसान, व्यापारी व युवा वर्ग की आशा आकांक्षाओं के अनुरूप ऐतिहासिक बजट पेश किया है. सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी बजट मे अभिनव प्रयासों से बीकानेर क्षेत्र के साथ साथ देशभर मे विकास के नए आयामो से अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व बाडमेर सांसद कैलाश चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, आज का बजट किसानों की आय को 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को केंद्रित करते हुए प्रस्तुत किया गया है. परम्परागत कृषि को बढ़ावा देने, किसान रेल के संचालन सहित कृषि क्षेत्र की अनेक ऐसी घोषणाएं है – जो समृद्ध कृषि के ध्येय को परिणीति करेगी. किसानों के लिए उनकी फसल की लागत कम हो, उन्हें उन्नत किस्म का बीज मिले और उत्पादन का सुरक्षित भंडारण हो सकें – इसके लिए कृषि मंत्रालय ने अनेक निर्णय लिये है. ग्रामीण क्षेत्रों में शीतागार बनाने, किसानों के उत्पादन के सुरक्षित परिवहन के लिए किसान रेल प्रारम्भ करने सहित अनेक ऐसे कार्य किये जायेंगे, जो कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन करेंगे.

यह भी पढ़ें: आम बजट : जानें क्या आया आपकी झोली में, क्या हुआ महंगा और क्या मिलेगा सस्ते में

राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर लिखा, संतुलित, सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी केन्द्रीय बजट 2020 के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामण जी का अभिनंदन. वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और 5 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए संकल्पित हैं.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. वहीं पूर्व चिकित्सा मंत्री व मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ ने बजट पर कहा कि इनकम टैक्स में जो कमी की है, उससे आमजन को राहत मिलेगी.

वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने ट्वीट कर लिखा, यशस्वी पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा करोड़ों देशवासियों की अपेक्षा व आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाले बजट 2020 पेश करने पर हार्दिक आभार. यह बजट नये व सशक्त भारत के सपने को साकार करने में क्रांतिकारी साबित होगा.

Google search engine