बिहार: सुशील मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे महागठबंधन के श्याम रजक, नामांकन के अंतिम दिन भरा पर्चा, हालांकि बहुमत के चलते सुशील कुमार मोदी का उच्च सदन जाना तय लेकिन क्लीनस्वीप का मौका देने के मूड में नहीं महागठबंधन, पूर्व जदयू नेता हैं श्याम रजक, पार्टी से 6 साल के निष्कासन के बाद राजद में हो गए थे शामिल, राबडी राज में सबसे पावरफुल नेता रहे श्याम रजक बिहार की राजनीति में तीन दशक से बड़ा नाम, बिहार विस चुनाव में नहीं मिला था टिकट, उसी की भरपाई करने की कोशिश में राजद, बिहार की एक राज्यसभा सीट पर 14 दिसम्बर को होने हैं चुनाव
RELATED ARTICLES