MANJINDER SINGH SIRSA
POLITALKS.NEWS

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर शिक्षा विभाग में घोटाला करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल सरकार के घोटाले पर तंज कसते हुए बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में कई जगह पर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें  दिल्ली का सबसे बड़ा लुटेरा अरविंद केजरीवाल को बताया है.

आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार के शिक्षा विभाग में करोड़ों के घोटाले होने का दावा दिल्ली बीजेपी ने किया है जिसको देखते हुए यह पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े भ्रष्टाचारी बन गए हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का गठजोड़ शिक्षा के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहा है. दिल्ली सरकार ने स्कूलों में नर्सरी कक्षा के 366 कमरों का निर्माण कराया है जिसमें एक कमरे की लागत 28 लाख 70 हजार रुपए आई है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा और विधयाक विजेंद्र गुप्ता को कानूनी नोटिस जारी किया है. उनका कहना है कि आरोप सोची-समझी साजिश का हिस्सा है और तीनों नेता अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं.

Leave a Reply