Baijayant Panda Latest News – बैजयंत पांडा भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं उड़ीसा के केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से पार्टी के सांसद है. पांडा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता भी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशो में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में बैजयंत पांडा को भी शामिल किया गया है. वे जिस डेलिगेशन का हिस्सा है, वह डेलिगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा कर रहा है. उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे सहित अन्य सांसद भी है जिनमें, गुलाम नबी आज़ाद और असदुद्दीन ओवैसी शामिल है. इस लेख में हम आपको भाजपा नेता और सांसद बैजयंत पांडा की जीवनी (Baijayant Panda Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
बैजयंत पांडा की जीवनी (Baijayant Panda Biography in Hindi)
पूरा नाम | बैजयंत पांडा |
उम्र | 61 साल |
जन्म तारीख | 12 जनवरी 1964 |
जन्म स्थान | उड़ीसा के कटक |
शिक्षा | इंजीनियरिंग |
कॉलेज | अमेरिका के मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी |
वर्तमान पद | उड़ीसा के केंद्रपाड़ा से सांसद |
व्यवसाय | राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | डॉ. बंसीधर पांडा |
माता का नाम | स्वर्गीय इला पांडा |
पत्नी का नाम | जगी मंगत पांडा |
बच्चे | – |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | 8 आरएन सिंहदेव मार्ग राजभवन के पास भुवनेश्वर, ओडिशा |
वर्तमान पता | 2, महादेव रोड, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 9810000044, 7008008000 |
ईमेल | bj[dot]panda[at]mpls[dot]sansad[dot]in |
बैजयंत पांडा का जन्म और परिवार (Baijayant Panda Birth & Family)
बैजयंत पांडा का जन्म 12 जनवरी 1964 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. बैजयंत पांडा के पिता का नाम डॉ. बंसीधर पांडा था जबकि उनकी माता का नाम स्वर्गीय इला पांडा था.
बैजयंत पांडा ने 13 अगस्त 1994 को पूर्व मॉडल से उद्योगपति बने जगी मंगत (पांडा) से शादी की है, जगी मंगत ऑरटेल कम्युनिकेशंस लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं जबकि वह पंजाबी हैं. बैजयंत पांडा हिन्दू है.बैजयंत पांडा पर 8 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
बैजयंत पांडा की शिक्षा (Baijayant Panda Education)
बैजयंत पांडा ने अमेरिका के मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से संचार में इंजीनियरिंग और प्रबंधन के क्षेत्र में पढाई की है.
बैजयंत पांडा का राजनीतिक करियर (Baijayant Panda Political Career)
बैजयंत पांडा की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2000 से शुरू हुई. इसी वर्ष वे राज्यसभा के लिए चुने गए. उस समय वे उड़ीसा में प्रभुत्व रखने वाली राज्य की क्षेत्रीय पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) के शरण में थे. इसी के बाद पार्टी ने उन्हें ईनाम के तौर पर अपने कोटे से राज्यसभा भेज दी. बैजयंत पांडा दो लगातार कार्यकाल के लिए राज्य सभा के लिए चुने गए. पहला कार्यकाल वर्ष 2000 से 2006 तक और फिर दूसरा कार्यकाल वर्ष 2006 से 2012 तक के लिए वे मनोनीत हुए. पर बैजयंत पांडा का दूसरा कार्यकाल पूरा होने से पहले ही 2009 में होने वाले 15वीं लोकसभा चुनाव में बीजू जनता दल ने उन्हें लोकसभा के लिए टिकट दे दिया. इस तरह पांडा आम चुनाव में पहली बार खड़े हुए. पार्टी ने उन्हें उड़ीसा के केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया.
उस चुनाव में उनका मुकाबला कांग्रेस के रंजीब बिस्वाल से था, बैजयंत पांडा को चुनाव में 5,02,635 मत पड़े जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रंजीब बिस्वाल को 3,75,528 मत पड़े. इस तरह पांडा ने 2009 के चुनाव में बीजू जनता दल के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रंजीब बिस्वाल को 1,27,107 मतों के अंतर से हराया और जीतकर लोकसभा सांसद बनें.
पांडा को पार्टी ने 2014 के चुनाव में भी अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार फिर से उनका मुकाबला कांग्रेस से था. पर इस बार प्रतिद्वंदी अलग था. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के धरणीधर नायक से था. इस बार भी पांडा जीतने में सफल रहे. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार धरणीधर नायक को 2,09,108 मतों के अंतर से हरा दिया.
पांडा 2009 से लेकर 2018 तक दो कार्यकालों के लिए उड़ीसा के केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया. पर पांडा को 2018 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बीजद से निलंबित कर दिया गया और फिर इसी के बाद उन्होंने बीजद से त्यागपत्र दे दिया. बीजद छोड़ने के बाद वे 4 मार्च 2019 को भारतीय जनता पार्टी में चले गए और तब से लेकर अब तक वे भाजपा के नेता बने हुए है.
भाजपा ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त कर दिया. इसके बाद 2019 में उन्होंने केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ा पर इस बार वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे और उनका मुकाबला बीजद उम्मीदवार से था. इस चुनाव में पांडा बीजद के उम्मीदवार से हार गए. बाद में भाजपा ने उन्हें 18वीं लोकसभा चुनाव में उड़ीसा के उसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया जहां से वे दो बार लगातार विजय रहे थे और इस बार उन्हें जीत मिली. उन्होंने बीजू जनता दल के उम्मीदवार अंशुमान मोहंती को 66,536 मतों के अंतर से हराया और जीतकर पुनः लोकसभा सांसद बने.
वर्तमान में, बैजयंत पांडा उड़ीसा के केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.
बैजयंत पांडा की संपत्ति (Baijayant Panda Net Worth)
18वीं लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार बैजयंत पांडा की कुल संपत्ति 148.08 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 98 लाख रूपये का कर्ज भी हैं.
इस लेख में हमने आपको सांसद बैजयंत पांडा की जीवनी (Baijayant Panda Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
- संजय सेठ की जीवनी
- लवली आनंद की जीवनी
- राजीव प्रताप रूडी की जीवनी
- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की जीवनी
- संजय कुमार झा की जीवनी
- शाम्भवी चौधरी की जीवनी
- निशिकांत दुबे की जीवनी