पंजाब सहित चार राज्यों में बजा उपचुनाव का बिगुल, 19 जून को मतदान, 23 को नतीजे

by election in 5 states
by election in 5 states

निर्वाचन आयोग की ओर से आ रही सबसे बड़ी खबर, पंजाब सहित चार राज्यों में विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान, 19 जून को होगा मतदान, 23 जून को आएंगे उप चुनावों के नतीजे, चार राज्यों की कुल पांच सीटों पर होना है उप चुनाव, गुजरात की दो, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट पर होने हैं उपचुनाव, गुजरात की कादी और विसावदन, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग, सभी पांच सीटें इस्तीफे या मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से हो गईं थी रिक्त, अधिसूचना 26 मई को जारी की जाएगी, नामांकन का आखिरी तारीख 2 जून, नामांकन की जांच 3 जून को होगी, 5 जून तक उम्मीदवारों को मिलेगा नाम वापसी का मौका, इन सीटों पर सभी चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले की जानी है पूरी.

Google search engine