बेनीवाल की रैली से पहले डोटासरा ने SI भर्ती को लेकर दिया ये बड़ा बयान!

govind singh dotasara
govind singh dotasara

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, पीसीसी में डोटासरा ने की प्रेस वार्ता, इस दौरान कई मुद्दों को लेकर भजनलाल सरकार पर भड़के डोटासरा, कहा- डेढ़ साल बाद भी पर्ची से चल रही है सरकार, SI भारतो को लेकर डोटासरा ने कहा- कांग्रेस सरकार पर पेपर लीक के आरोप लगाने वाले अब तक SI भर्ती को रद्द नहीं कर पाए, इस भर्ती पर फैसला कर 1000 नए SI भर्ती कर सकते थे, सरकार इसकी CBI जांच नहीं करानी चाहती थी, मंत्री किरोड़ी का बिना नाम लिए डोटासरा ने कहा- इनके मंत्री धरना स्थल पर जा रहे है, मांग उठा रहे है, 9 महीने तक वनवास में चले जाते है, फिर आ जाते है, इन्होने सर्कस बना रखा है, हम इस सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में संविधान बचाओ अभियान चलाएंगे, भजनलाल सरकार की विफलताओं को गिनाएंगे

Google search engine