समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज, जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी नेता जया प्रदा के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है.

रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की नेता जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

सांसद आजम खान के साथ अन्य 10 लोगों के खिलाफ भी इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आजम खान पर जायरा वसीम के बहाने इशारों-इशारों में अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी नेता जया प्रदा के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. आजम खान के बयान पर जया प्रदा ने आपत्ति भी जताई थी.

भाजपा नेता अकाश कुमार सक्सेना ने सोमवार को सिविल लाइंस थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने सपा सांसद आजम खान पर महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर शिकायत की है.

Google search engine