राजस्थान से लोकसभा चुनाव में 5 विधायक चुने गए सांसद, ऐसे में अब 5 सीटों पर होगा विधानसभा उपचुनाव, उपचुनाव में टिकट वितरण को लेकर सियासत हुई शुरू, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सात विधायकों ने लड़ा सांसद का चुनाव, जिसमें से पांच विधायक चुने गए सांसद, इन 5 सांसदों में से एक आरएलपी, एक बाप पार्टी का तो वहीं तीन कांग्रेस विधायक हैं शामिल, ऐसे में अब सियासी गलियारों में इन सीटों चौरासी, खींवसर, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं पर विधायकों के उत्तराधिकारियों के नामों को लेकर चर्चाओं के बाजार हैं गर्म
– बांसवाड़ा-डूंगरपुर से राजकुमार रोत चुने गए हैं सांसद, यहां चौरासी विधानसभा सीट से बाप पार्टी कांतिलाल रोत या मोहनलाल रोत में से किसी को भी दे सकती है टिकट, वहीं बाप से गठबंधन नहीं होने की स्थिति में कांग्रेस से ताराचंद भगोरा तो बीजेपी से सुशील कटारा को मिल सकता है टिकट
– दौसा लोकसभा क्षेत्र से मुरारी लाल मीणा चुने गए हैं सांसद, यहां से कांग्रेस मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल, नरेश मीणा या गजराज खटाना तो वहीं भाजपा शंकर शर्मा या किसी मीणा कैंडिडेट को उतार सकती है मैदान में
– झुंझुनूं से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला चुने गए हैं सांसद, इस विधानसभा सीट से बीजेपी राजेंद्र भाम्बू, बबलू चौधरी या फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनियां को दे सकती टिकट, वहीं कांग्रेस से एमडी चोपदार हो सकते है प्रत्याशी
– टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा चुने गए हैं सांसद, यहां की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से भाजपा विजय कुमार बैंसला या सौम्या गुर्जर को दे सकती है टिकट, वहीं कांग्रेस किसी मीणा कैंडिडेट या सचिन पायलट की पसंद के किसी नेता को दे सकती है टिकट
– नागौर से आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल चुने गए हैं सांसद, यहां की खींवसर सीट से बीजेपी रेवत राम डांगा या ज्योति मिर्धा को दे सकती टिकट, कांग्रेस गठबंधन के तहत रालोपा के नारायण बेनीवाल या कनिका बेनीवाल को दे सकती है टिकट, आरएलपी से गठबंधन नहीं होने की स्थिति में कांग्रेस को इस सीट पर ढूंढना होगा उम्मीदवार
बता दें किसी भी विधानसभा सीट के खाली होने के बाद 6 माह के दौरान वहां चुनाव आयोग की ओर से आयोजित करवाए जाते हैं उपचुनाव, ऐसे में इन पांच सीटों पर सभी पार्टियों में टिकट को लेकर सियासत हो गई है शुरू