priyanka gandhi vs smriti irani
priyanka gandhi vs smriti irani

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के ऐलान के बाद देश में तेज हुई राजनीति, कल राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि वे रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, ऐसे में अब कांग्रेस ने वायनाड से उपचुनाव में प्रियंका गांधी को उतारने का किया है फैसला, वहीं वायनाड से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के फैसले के बाद सोशल मीडिया होने लगी एक अलग चर्चा, वायनाड सीट से बीजेपी किसे बनाएगी उम्मीदवार, चर्चा ये भी है कि बीजेपी तेज तर्रार नेता स्मृति ईरानी को उतार सकती है वायनाड सीट से, याद दिला दें स्मृति ईरानी इस बार अमेठी से के एल शर्मा के सामने हार गई थी लोकसभा चुनाव, स्मृति ईरानी को लेकर चर्चा इसलिए भी हो रही है कि 2019 में वे कांग्रेस के गढ़ अमेठी से राहुल गांधी को हरा चुकी हैं, ऐसे में बीजेपी उन्हें इस सीट से उतार कर मुकाबला बना सकती है दिलचस्प

Leave a Reply