विधायक कोष की राशि बढ़ाकर ₹5 करोड़ करने को मंजूरी, इसी में से ₹3 करोड़ वैक्सिनेशन पर होंगे खर्च

प्रत्येक विधायक के लिए दी जाने वाली 5 करोड़ रुपए की राशि में से 3 करोड़ के हिसाब से 600 करोड़ रुपए राज्य में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन के लिए सीएम रिलीफ फंड के वैक्सीनेशन कोष अकाउंट में जमा कराई जाएगी

विधायक कोष की राशि बढ़ाकर ₹5 करोड़ करने को मंजूरी
विधायक कोष की राशि बढ़ाकर ₹5 करोड़ करने को मंजूरी

Politalks.News/Rajasthan. हाल ही में हुए विधानसभा के बजट सत्र 2021-22 के दौरान विधायकों की और खासकर उपनेता प्रतिपक्ष द्वारा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए प्रति वर्ष करने की मांग को अध्यक्ष सीपी जोशी की सिफारिश के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उसी समय मंजूर कर दिया था. सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की इस अनुशंसा के आधार पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विकास के कार्य कराने के लिए दी जाने वाली राशि 2.25 करोड़ रुपए प्रति से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए प्रति वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक विधायक के लिए दी जाने वाली 5 करोड़ रुपए की राशि में से 3 करोड़ रुपए राज्य में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इसके लिए कुल 600 करोड़ रुपए की राशि राज्य स्तर से ही सीएम रिलीफ फंड के वैक्सीनेशन कोष अकाउंट में जमा कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: अगले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया तो हालात विस्फोटक हो जाएंगे- CM गहलोत

वित्तीय वर्ष 2020-21 के अनुसार ही विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा से जुड़े आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए उपकरण, भवन आदि की उपलब्धता अथवा आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की स्थापना के लिए विधायक की अनुशंसा के अनुसार उपयोग में लाई जाएगी.

इसके अतिरिक्त विधायक कोष में से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 25 लाख रुपए की राशि का उपयोग प्रदेश में कोविड महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू कर्फ्यू लॉकडाउन, जन अनुशासन पखवाड़ा आदि के दौरान जरूरतमंद तबके जैसे-गरीब, निराश्रित, असहाय, दिहाड़ी मजदूर आदि की आय कम होने अथवा नहीं होने के चलते सामाजिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए फूड पैकेट, भोजन सामग्री के वितरण आदि के लिए किया जाएगा. यह राशि राज्य स्तर से ही मुख्यमंत्री सहायता कोष-कोविड 19 राहत कोष में जमा कराई जाएगी तथा विधायक की अनुशंसा पर संबंधित जिला कलेक्टर को हस्तांतरित की जाएगी. विधायक कोष में शेष 75 लाख रुपए की राशि विधायक की अनुशंसा के अनुरूप स्थानीय विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाई जा सकेगी.

यह भी पढ़ें: पॉलिटॉक्स की खबर पर लगी मुहर, कोरोनाकाल फिर बना ढाल, PM मोदी पर निकला CWC का गुबार

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना की दूसरी घातक लहर से प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा करने के उद्देश्य से 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की थी. राज्य में इस आयु वर्ग के लोगों की संख्या अनुमानतः 3.75 करोड़ से 4 करोड़ के बीच है. प्रदेश में इस आयु के युवा वर्ग को निशुल्क वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में राज्य सरकार करीब 2 हजार 500 करोड़ रुपए व्यय करेगी.

Leave a Reply