गृह मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में चल रही बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कसा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर करारा तंज, आतंकवाद विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में विकास पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को घेरा, शाह ने कहा, ‘अगर कोई काला चश्मा पहनकर बैठा है, तो उसे कैसे दिखाया जा सकता है विकास’, गृहमंत्री ने आगे कहा कि एक नेता कश्मीर गया, अपने कार्यकर्ताओं के साथ बर्फ से होली खेली और फिर दावा किया कि उसने दूर से आतंकवादियों को देखा, शाह की इस टिप्पणी पर कांग्रेस बताई जा रही है नाराज, सदन में हो सकता है हंगामा.