जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय जवानों और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए जबकि 6 घायल हो गए हैं. पता चला है कि अनंतनाग में सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. सीआरपीएफ के गश्ती दल की गाड़ी अनंतनाग स्थित केपी रोड से गुजर रही थी. इसी समय नकाबपोश आतंकियों ने जवानों की गाड़ी पर स्वचालित राइफलों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी और हथगोले फेंके.
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक आतंकियों को ढेर कर दिया. दूसरा आतंकी मौके से फरार हो गया. उनकी तलाश के लिए आस-पास के इलाके में नाकाबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू किया गया है. घायल जवानों का सीआरपीएफ कैंप और अनंतनाग के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अनंतनाग में हुए इस आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि आने वाले कुछ ही दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है जो इसी रास्ते से होकर गुजरेगी. ऐसे में सुरक्षा बल ने सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद करने को कहा है.