3 जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 रडार से संपर्क टूटने की वजह से लापता हो गया था. हाल ही में उसके मलबे का कुछ हिस्सा अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों में मिला. जहां एएन-32 का मलबा मिला, वह जगह लिपो नाम की जगह से 16 किलोमीटर दूर उत्तर में है. अब इस बात पर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे पर गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के बीच हल्की नोकझोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां हार्दिक ने अरूणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बता दिया जिसपर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. रिजिजू के साथ अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
चीन मुर्दाबाद था और मुर्दाबाद ही रहेगा।
चीन को कहना चाहते है की हमारा विमान AN-32 और जवान वापिस करें। मोदी साहब चिंता मत करों, हम सब आपके साथ हैं।चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कीजिए और हमारे जवान को वापिस लाइए.— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 11, 2019
आप कांग्रेस पार्टी के एक नेता है, क्या आपको पता है अरुणाचल प्रदेश कहाँ है? https://t.co/RgkEa1ohRk
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 11, 2019
परेशान न होओ
विमान का मलबा मिल गया है
अरुणाचल प्रदेश भारत में है
न्यूज़ देखते रहा करो या सुनते रहा करो— Chhaya Gupta (@ChhayaGupta13) June 11, 2019
अबे अनपढ़ सुतीये अरुणाचल प्रदेश कब से चीन में आ गया???
अरुणाचल प्रदेश में में मिला IAF के एयरक्राफ्ट एएन-32 का मलबा मिला है और ये सुतिया चीन चीन चिल्लाता फिर रहा हैजा भाई जा तू सीडी बनाने पर ध्यान दे?
— कुंवर अजयप्रताप सिंह ?? (@SengarAjay505) June 11, 2019
Par china par hamla q krna plane to Arunachal Pradesh m gira aur who Mila aur AP to India m hai china m thori????Thora GK Shi kigiye ????
— Kajal Singh (@KajalSi75892649) June 12, 2019