पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. दिल्ली में सियासत की गर्म और तपती धरती पर आज कुछ ऐसा हुआ कि विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है. कुछ ऐसा कि विपक्षी नेता भी विपरीत धुरी वाले नेताओं के लिए संवदेनाएं जता रहे हैं. यहां तक की दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने भी अपने राजनीतिक दुश्मन को गेट वेल सून कह रहे हैं. गुप्ता की हाल में ताजपोशी हुई है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हल्के बुखार और गले में खराश की शिकायत हुई है. संभावित लक्षणों को देखते हुए उनका कल कोरोना टेस्ट किया जाएगा. केजरीवाल ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया है. केजरीवाल के पुराने साथी कवि कुमार विश्वास ने भी फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी है.
दरअसल, दिल्ली सीएम केजरीवाल की तबीयत अचानक से खराब हो गई. उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत है, जिसके बाद रविवार दोपहर से ही उनकी सभी मिटिंग कैंसल कर दी गई. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया. सीएम की तबीयत को लेकर जैसे ही जानकारी आई उसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की है.
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर अभी फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी, ईश्वर से प्रार्थना वह शीघ्र स्वस्थ हों.
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर अभी फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी ।
ईश्वर से प्रार्थना वह शीघ्र स्वस्थ हों।— Adesh Kumar Gupta (@adeshguptabjp) June 8, 2020
अरविंद केजरीवाल के पूर्व साथी कुमार विश्वास ने फोन पर कुशलक्षेम पूछते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
Get well soon @ArvindKejriwal
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 8, 2020
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी ट्वीट कर लिखा- अरविंद केजरीवाल, आप एक प्रेरक हैं और हीरो हैं. दिल्ली वालों की सेहत के लिए आपने अपने आप को रिस्क में डाला है. हम कामना करते हैं कि आप जल्द स्वस्थ हों.
Dear @ArvindKejriwal – you are our inspiration and hero – a frontline warrior against coronavirus. You put yourself at risk for the well-being of people of Delhi. As you face a health challenge, our thoughts, wishes and prayers are with you. #TakeCareAK
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 8, 2020
यह भी पढ़ें: जिस सिंधिया ने एमपी में बनवाई सरकार उसी को लेकर अब बीजेपी पशोपेश में, इधर कुआं-उधर खाई की बनी स्थिति
इनके अलावा तेजिंदर बग्गा समेत दिल्ली के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के लिए चिंता व्यक्त की और जल्द ठीक होने की कामना की.
Get well soon @ArvindKejriwal ji. Best wishes for your health
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) June 8, 2020