ऐसा क्या हुआ कि विपक्षी नेता भी कह रहे ‘गेट वेल सून’, कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल की पूछी कुशलक्षेम

नए नवेले बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता, कुमार विश्वास और तेजिंदर सिंह बग्गा सहित कई नेताओं ने ट्वीटर पर शेयर की अपनी भावनाएं, आप नेता ने केजरीवाल को बताया 'दिल्ली का हीरो'

arvind kejriwal
arvind kejriwal

पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. दिल्ली में सियासत की गर्म और तपती धरती पर आज कुछ ऐसा हुआ कि विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है. कुछ ऐसा कि विपक्षी नेता भी विपरीत धुरी वाले नेताओं के लिए संवदेनाएं जता रहे हैं. यहां तक की दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने भी अपने राजनीतिक दुश्मन को गेट वेल सून कह रहे हैं. गुप्ता की हाल में ताजपोशी हुई है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हल्के बुखार और गले में खराश की शिकायत हुई है. संभावित लक्षणों को देखते हुए उनका कल कोरोना टेस्ट किया जाएगा. केजरीवाल ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया है. केजरीवाल के पुराने साथी कवि कुमार विश्वास ने भी फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी है.

दरअसल, दिल्ली सीएम केजरीवाल की तबीयत अचानक से खराब हो गई. उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत है, जिसके बाद रविवार दोपहर से ही उनकी सभी मिटिंग कैंसल कर दी गई. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया. सीएम की तबीयत को लेकर जैसे ही जानकारी आई उसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की है.

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर अभी फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी, ईश्वर से प्रार्थना वह शीघ्र स्वस्थ हों.

अरविंद केजरीवाल के पूर्व साथी कुमार विश्वास ने फोन पर कुशलक्षेम पूछते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी ट्वीट कर लिखा- अरविंद केजरीवाल, आप एक प्रेरक हैं और हीरो हैं. दिल्ली वालों की सेहत के लिए आपने अपने आप को रिस्क में डाला है. हम कामना करते हैं कि आप जल्द स्वस्थ हों.

यह भी पढ़ें: जिस सिंधिया ने एमपी में बनवाई सरकार उसी को लेकर अब बीजेपी पशोपेश में, इधर कुआं-उधर खाई की बनी स्थिति

इनके अलावा तेजिंदर बग्गा समेत दिल्ली के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के लिए चिंता व्यक्त की और जल्द ठीक होने की कामना की.

Leave a Reply